IND vs SA 3rd T20I Playing 11: युवराज के चेले का पत्ता कटना तय! जगह लेने को तैयार है IPL का स्टार
IND vs SA 3rd T20I Playing 11 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला तो मेजबाद साउथ अफ्रीका ने दूसरा टी20 जीता। अब तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। अब सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में होगा। यह मैच 13 नवंबर के खेला जाएगा।
इस मुकाबले में भारतीय टीम एक बदलाव कर सकती है। लगातार मौका मिलने के बाद भी फेल हो रहे युवराज सिंह के चेले को अब बेंच पर बैठाया जा सकता है। दूसरी ओर IPL का स्टार प्लेयर टीम में जगह पा सकता है।
A thriller in Gqeberha as South Africa win the 2nd T20I by 3 wickets to level the series 1-1#TeamIndia will aim to bounce back in the next match
Scorecard - https://t.co/ojROEpNVp6#SAvIND pic.twitter.com/Cjw0ik0m4q
— BCCI (@BCCI) November 10, 2024
अभिषेक शर्मा की हो सकती छुट्टी
तीसरे टी20 में ओपनर अभिषेक शर्मा का पत्ता कट सकता है। अभिषेक शर्मा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। 1 शतक के अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में अभिषेक ने 5 गेंदों पर 4 रन और पहले टी20 में 8 गेंदों पर रन बनाए थे।इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अभिषेक का बल्ला नहीं चला था। सीरीज के 3 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 35 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा ने 10 टी20 इंटरनेशनल की 9 पारियों में 170 रन बनाए हैं।
जितेश को मिल सकता मौका
अभिषेक शर्मा अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह जितेश शर्मा ले सकते हैं। इसके अलावा टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल सकते हैं। जितेश के साथ संजू सैमसन पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं। 3 नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना लगभग तय है। 4 नंबर पर तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है।यश दयाल कर सकते डेब्यू
5 नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और 6 नंबर पर रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। नंबर 7 पर अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह के हाथों में रह सकती है।वहीं आवेश खान की जगह यश दयाल को मौका दिया जा सकता है। स्पिन की जिम्मेदारी अक्षर के साथ ही रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर रह सकती है। वरुण ने दूसरे टी20 में 5 विकेट अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़ें: IND vs SA, 3rd T20 Weather Report: बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया की वापसी का खेल! सेंचुरियन में बादलों पर होगी भारत की नजरें