Ramandeep Singh: पंजाबी मुंडे का सपना हुआ साकार, टीम इंडिया ने दिया डेब्यू का मौका; IPL में केकेआर के लिए गाड़ चुका है झंडे
Ramandeep Singh भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया गया है। ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला है। हार्दिक पांड्या ने रमनदीप सिंह को डेब्यू कैप सौंपी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जा रहा है। सीरीज का दूसरा मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया है।
ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला है। हार्दिक पांड्या ने रमनदीप सिंह को डेब्यू कैप सौंपी। इसके साथ ही वह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 118वें प्लेयर बन गए हैं।
इमेज- बीसीसीआई
प्लेइंग 11 में हुआ 1 बदलाव
भारत की प्लेइंग 11 में 1 ही बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज आवेश खान को बाहर बैठाया गया है। उनकी जगह रमनदीप सिंह ने ली है। टॉस की बात करें तों साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी चुनी। स्काई ने टॉस के दौरान हुए एक बदलाव के बारे में बनाता।🚨 Toss Update 🚨
South Africa win the toss and elect to field in the 3rd T20I.
Live - https://t.co/JBwOUChxmG#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/wpBD80HHRg
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
सूर्यकुमार यादव ने बताया प्लान
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान कहा, हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। प्लेयर्स खास प्लान के साथ मैदान पर उतरे हैं और हम इसे लागू करने का प्रयास करेंगे। मैं इससे वास्तव में खुश हूं। मैदान पर जाएं और खेल का आनंद लें। इन प्लेयर्स ने मेरा काम आसान कर दिया है। हमने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। रमनदीप सिंह डेब्यू कर रहे हैं। आवेश खान ने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दो गेंदबाजों में से एक को बलिदान देना पड़ा।
भारत की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।A look at #TeamIndia's Playing XI for the 3rd T20I 👌👌
Ramandeep Singh makes his international Debut 🙌
Live - https://t.co/JBwOUCgZx8#SAvIND pic.twitter.com/glbe0vpR9P
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यांसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, लूथो सिपामला। ये भी पढ़ें: AUS vs PAK 1st T20I Live Streaming: वनडे के बाद पाकिस्तान की नजर टी20 सीरीज पर, जानें भारत में कैसे देख पाएंगे पहला मैचIPL में रमनदीप का प्रदर्शन
- IPL 2024 में रमनदीप सिंह कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे।
- उन्होंने पिछले सीजन 14 मैच में 31 की औसत और 200 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए थे।
- इस दौरान उन्होंने कोई अर्धशतक नहीं लगाया था।
- पिछले सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 35 रन था।
- IPL 2024 में उन्होंने कोई विकेट नहीं चटकाया था।
- हालांकि, आईपीएल 2022 में रमनदीप सिंह ने 6 विकेट झटके थे।
- इसके अलावा 15वें सीजन में उन्होंने 5 मुकाबलों में 45 रन भी बनाए थे।