IND vs SA: पहले वनडे में Rinku Singh और Sanju Samson को मिलेगा मौका? कप्तान KL Rahul ने दिया Playing 11 को लेकर बड़ा अपडेट
वनडे सीरीज के आगाज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने बताया कि संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे और वह मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे। संजू ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। राहुल ने बताया कि रिंकू सिंह को भी वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा।
संजू सैमसन पर क्या बोले केएल राहुल?
वनडे सीरीज के आगाज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने बताया कि संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे और वह मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने कहा, "हां, मुझे लगता है कि संजू मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे और वनडे क्रिकेट में वह यही रोल प्ले करते हैं। संजू नंबर पांच या छह पर बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे। अभी के लिए इस सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मैं संभालूंगा, लेकिन अगर मौका मिला तो संजू भी कीपिंग करेंगे।"
रिंकू को मिलेगा चांस?
केएल राहुल ने कहा कि रिंकू सिंह को वनडे सीरीज में मौका मिलेगा और उन्होंने जिस तरह का खेल टी-20 में दिखाया है वो उनकी काबिलियत को दिखाता है। भारतीय कप्तान ने रिंकू के वनडे में नंबर छह पर खेलने के सवाल पर कहा, "हां, मेरा भी ऐसा ही सोचना है। जाहिर तौर पर उन्होंने दिखाया है कि वह कितने दमदार खिलाड़ी हैं। हम सभी ने आईपीएल में देखा है कि वह कितने काबिल हैं। हालांकि, उनकी सबसे अच्छी बात टी-20 सीरीज में उनका टेम्परामेंट रहा। हां, उनको वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा।"