IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज, देखिए किस नंबर मौजूद हैं Virat Kohli
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं। सचिन के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों की 45 पारियों में 47.42 की औसत से 1741 रन दर्ज हैं। सचिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका की गिनती उन देशों में की जाती है, जहां पर रन बनाना खासा मुश्किल होता है। पिच से मिलने वाले बाउंस और सीम की मदद से तेज गेंदबाजों का साउथ अफ्रीका में एकतरफा दबदबा देखने को मिलता है।
हालांकि, इसके बावजूद कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने इस सरजमीं पर अपने बल्ले से धाक जमाई है। आज इस पोस्ट में आपको उन पांच भारतीय बल्लेबाजों से मिलवाते हैं, जिनके नाम साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
1. सचिन तेंदुलकर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं। सचिन के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों की 45 पारियों में 47.42 की औसत से 1741 रन दर्ज हैं। सचिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं।2. वीरेंद्र सहवाग
टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की लंका लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग का नाम है। वीरू ने इस टीम के खिलाफ खेले 15 मैचों की 26 पारियों में 50.23 के दमदार औसत से 1306 रन कूटे हैं। इस दौरान सहवाग के बल्ले से 5 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।यह भी पढ़ें- IND vs SA: दो दमदार शॉट लगाते ही MS Dhoni से खास मामले में आगे निकल जाएंगे Rohit Sharma, Sehwag के महारिकॉर्ड पर भी मंडरा रहा खतरा
3. राहुल द्रविड़
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ मौजूद हैं। द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 मैचों की 40 पारियों में कुल 1252 रन दर्ज हैं। इस दौरान द्रविड़ ने दो शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं।