Move to Jagran APP

केप टाउन में जीत के बाद WTC 25 के प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंचा भारत, जानें किस स्थान पर है पाकिस्तान

केप टाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 55 रन बनाए थे। भारत अपनी पहली पारी में 153 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 175 रन बना सकी और भारत को 79 रन का लक्ष्य दिया जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 04 Jan 2024 10:46 PM (IST)
Hero Image
भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंचा भारत। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम ने WTC25 के प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल में भारत पहले नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर खिसक गया। इससे पहले भारत छठे स्थान पर थी।

केप टाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 55 रन बनाए थे। भारत अपनी पहली पारी में 153 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 175 रन बना सकी और भारत को 79 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

WTC25 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंचा भारत

इस टेस्ट मैच मिली जीत का फायदा भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में हुआ। भारत ने लंबी छलांग लगाते हुए नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल में भारत ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें दो जीते हैं, एक मैच में हार मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। भारत की जीत का प्रतिशत 54.16 है और 26 प्वाइंट्स हैं।

यह भी पढे़ं- SA vs IND: टेस्ट सीरीज पर डीन एल्गर ने बोली ऐसी बात की हर कोई रह गया हैरान, भारतीय गेंदबाजों को लेकर दिया बड़ा बयान

दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है। साउथ अफ्रीका की जीत का प्रतिशत 50.00 है और 12 अंक हैं। प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम चौथे और पांचवें स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम अभी छठे नंबर पर मौजूद है। बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो बार जगह बना चुकी है, लेकिन टीम खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।

यह भी पढे़ं- IND vs SA: 'अपना मुंह बंद रखो...' केप टाउन की पिच को लेकर Rohit Sharma ने ICC को दिखाया आईना, कही बड़ी बात