IND vs SA 1st Test Playing 11: प्रसिद्ध कृष्णा करेंगे टेस्ट डेब्यू! कौन होगा Rohit का जोड़ीदार? सेंचुरियन टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
IND vs SA Playing 11 भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होने जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच दोपहर 130 बजे से शुरू होगा जिसमें भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। वहीं विराट कोहली जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार्स वनडे विश्व कप 2023 के बाद पहली बार मैदान पर नजर आएंगे
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।Team India Playing 11 Predicted: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Playing 11) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होने जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। वहीं, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार्स वनडे विश्व कप 2023 के बाद पहली बार मैदान पर नजर आएंगे।
बता दें कि साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत (Indian Cricket Team) ने अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती। ऐसे में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें इतिहास रचने पर होगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले कई बदलाव देखने को मिले थे। जहां मोहम्मद शमी अपनी इंजरी के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हुए।वहीं, ईशान किशन को व्यक्तिगत कारण सीरीज से हटना पड़ा। रुतुराज भी चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हुए। इसके बाद ईशान की जगह बीसीसीआई ने केएस भरत और रुतुराज की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट टीम में शामिल किया। ऐसे में एक नजर डालते है भारत की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में।
IND vs SA 1st Test Playing 11: कौन बनेगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार?
दरअसल, साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st Test) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की तरफ से कौन ओपनिंग करेगा, इस पर काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं। नंबर 3 पर शुभमन गिल को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के 6वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते है।
यह भी पढ़ें:IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में Virat Kohli का जमकर गरजेगा बल्ला, बेमिसाल आंकड़े देख टेंशन में आया अफ्रीकी खेमा!
IND vs SA Team India Playing 11: सेंचुरियन में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं Prasidh Krishna
वहीं, अगर बात करें ऑलराउंडर्स की तो रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। तेज गेंदबाजी तिकड़ी में मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को मौका मिलना तय माना जा रहा है। वह जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज के साथ नजर आ सकते हैं।