IND vs SA: शीशा तोड़ बैटिंग! Rinku Singh ने अपने करारे शॉट से कर डाला भारी नुकसान, युवा बल्लेबाज के छक्के से दहला मीडिया बॉक्स- VIDEO
रिंकू सिंह ने भारतीय पारी के 19वें ओवर में एडम मार्करम की गेंद पर लंबा सिक्स जमाया। रिंकू के बल्ले से निकला छक्का सीधे मीडिया बॉक्स के शीशे पर जाकर लगा। भारतीय बल्लेबाज के सिक्स से मीडिया बॉक्स का शीशा चकनाचूर हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। रिंकू ने 39 गेंदों पर 174 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 68 रन कूटे।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 13 Dec 2023 08:00 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सेंट जॉर्ज पार्क के मैदान पर रिंकू सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैन्स से जमकर मनोरंजन किया। रिंकू ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक भी जमाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 39 गेंदों पर 68 रन की तेज तर्रार पारी खेली। विस्फोटक पारी के दौरान रिंकू के बल्ले से एक सिक्स ऐसा भी निकला, जिससे पूरा मीडिया बॉक्स दहल उठा।
रिंकू के सिक्स से दहला मीडिया बॉक्स
रिंकू सिंह ने भारतीय पारी के 19वें ओवर में एडम मार्करम की गेंद पर लंबा सिक्स जमाया। रिंकू के बल्ले से निकला छक्का सीधे मीडिया बॉक्स के शीशे पर जाकर लगा। भारतीय बल्लेबाज के सिक्स से मीडिया बॉक्स का शीशा चकनाचूर हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। रिंकू ने 39 गेंदों पर 174 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 68 रन कूटे। रिंकू ने अपनी तूफानी बैटिंग के दौरान 9 चौके और दो छक्के जमाए।
Rinku Singh has broken the glass of media box with a six. 🔥
- The future is here. pic.twitter.com/4hKhhfjnOr
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 12, 2023
रिंकू का तूफानी अर्धशतक
रिंकू जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे, तो भारतीय टीम 55 के स्कोर पर अपने तीन बड़े विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पहले टीम इंडिया की पारी को बखूबी अंदाज में संभाला और चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े।यह भी पढ़ें- IND vs SA: दबाव में फिर चमके Rinku Singh, साउथ अफ्रीका में भी मचाया बल्ले से कोहराम; ठोका T20I करियर का पहला अर्धशतकरिंकू ने अपनी पारी की शुरुआत धीमे अंदाज में की, लेकिन क्रीज पर सेट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज ने जमकर धमाल मचाया। रिंकू ने महज 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिंकू के बल्ले से निकला यह पहला अर्धशतक भी है।
सूर्या ने भी खेली ताबड़तोड़ पारी
रिंकू सिंह के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी बल्ले से खूब रंग जमाया। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के आउट होने के बाद सूर्या ने रनगति को किसी भी समय धीमे नहीं पड़ने दिया और मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉट्स लगाए। सूर्या ने 36 गेंदों पर 56 रन की तेज तर्रार पारी खेली। सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए।