Move to Jagran APP

IND vs SA: KL Rahul ने 22 साल के इस युवा खिलाड़ी को थमाई डेब्यू कैप, Hardik Pandya की भविष्यवाणी हुई सच

Sai Sudharsan Debut भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत की तरफ से साई सुदर्शन को डेब्यू करने का मौका मिला। 22 साल की उम्र में साई को इंटरनेशनल कैप मिली। वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 400वें खिलाड़ी बने। साई सुदर्शन आईपीएल 2022 के दौरान पहली बार चर्चा में आए थे।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 17 Dec 2023 05:54 PM (IST)
Hero Image
IND vs SA 1st ODI: केएल राहुल ने Sai Sudharsan को सौंपी डेब्यू कैप
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sai Sudarshan Debut: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत की तरफ से साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को डेब्यू करने का मौका मिला। 22 साल की उम्र में साई को इंटरनेशनल कैप मिली। वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 400वें खिलाड़ी बने।

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले साई सुदर्शन आईपीएल 2022 में पहली बार आईपीएल के जरिए चर्चा में आए थे। गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पिछले दो सीजन में बल्ले से कई तूफानी पारियां खेली। गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या ने साई को लेकर 7 महीने पहले ये भविष्यवाणी की थी कि वह भविष्य में शानदार परफॉर्मेंस करेंगे और भारत के लिए डेब्यू करेंगे।

Sai Sudharsan को लेकर Gujarat Titans के पूर्व कप्तान Hardik Pandya ने की थी भविष्यवाणी

दरअसल, हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2023 सीजन के दौरान साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को लेकर कहा था कि अगर मैं गलत नहीं हूं, तो दो साल में, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट और भारत के लिए कुछ महान काम करेंगे और जल्द ही डेब्यू करेंगे।

बता दें कि गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा था कि साई सुदर्शन भारत का नाम रोशन करेंगे। इसके बाद आज 17 दिसंबर 2023 को साई सुदर्शन को भारत की तरफ से वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। कप्तान केएल राहुल ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले डेब्यू कैप थमाई।

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st ODI: Arshdeep Singh ने जोहान्सबर्ग में उगली आग, ODI में पहली बार 5 विकेट लेकर जमाई धाक; मुंह ताकते रह गए अफ्रीकी बल्लेबाज

IND vs SA 1st ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से चटाई धूल

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे मैच में 8 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बैटिंग करते हुए  साउथ अफ्रीका की टीम 116 रन पर सिमट गई थी। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट तो आवेश खान ने 4 विकेट झटके।

वहीं, कुलदीप के नाम 1 विकेट रहा। इसके बाद 117 रन का पीछा करते हुए साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ये लक्ष्य 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह भारत ने पहले वनडे मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।