Ind vs SA: T20WC 2022 से पहले टीम इंडिया का आखिरी टी-20 मैच, पंत कर सकते हैं पारी का आगाज
Ind vs SA 3rd T20I इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने सभी नौ अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की। इनमें पांच वनडे दो टेस्ट और दो टी-20 शामिल हैं। टीम इंडिया यही क्रम बरकरार रखना चाहेगी।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2022 04:03 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध आखिरी टी-20 भिड़ंत के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। यह मैदान भारत के लिए भाग्यशाली रहा है, जहां मेजबान टीम कभी भी कोई मैच नहीं हारी। यही रिकार्ड टीम इंडिया इस बार भी कायम रखना चाहेगी। सीरीज जीत के बाद मैच का परिणाम अब मायने नहीं रखता, इसलिए भारत ने प्रमुख खिलाड़ियों विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया।
रविवार को दूसरे टी-20 मैच में भारत ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। साथ ही पहली बार दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपने घर में टी-20 सीरीज जीती थी। टी-20 विश्व कप शुरू होने में अब एक पखवाड़े से भी कम समय रह गया है। उससे पहले यह भारतीय टीम की अंतिम सीरीज का आखिरी मैच है। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अलग टीम है। टीम इंडिया का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम इस समय जबर्दस्त फार्म में हैं। गुवाहाटी में रविवार को हुए मैच में टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया था। डेविड मिलर के शतक और क्विंटन डिकाक के अर्धशतक ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारते हुए मैच को रोमांचक बना दिया था।
होलकर स्टेडियम में अपराजेय रिकार्ड : इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने सभी नौ अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की। इनमें पांच वनडे, दो टेस्ट और दो टी-20 शामिल हैं। टीम इंडिया यही क्रम बरकरार रखना चाहेगी।
पंत कर सकते हैं पारी का आगाज : चोट से उबरकर टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल को भी आराम दिया गया है। ऐसे रिषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। कोहली के स्थान पर श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। रोहित शर्मा को इंदौर रास आता है। वह इस मैदान पर शतक जड़ चुके हैं। सूर्यकुमार विपक्षी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। अनुभवी दिनेश कार्तिक ने रविवार को तेज संक्षिप्त पारी खेली थी। इनके अलावा टीम में अक्षर पटेल हैं जो बड़ी पारियों खेल सकते है। अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजी कुछ बिखरी नजर आ रही है। पिछले मैच में 237 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में भारत के गेंदबाजों ने 221 रन लुटा दिए। अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल काफी महंगे साबित हुए थे। केवल दीपक चाहर ही कुछ हद तक सफल रहे थे।
फार्म को लेकर जूझ रही मेहमान टीम : दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने फार्म को लेकर जूझ रही है। पहले मैच में उसके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही असफल रहे थे। रविवार को मिलर और डिकाक ने जरूर फार्म में जोरदार वापसी की। अभी भी कप्तान तेंबा बावुमा और रिली रोसो का फार्म ¨चता का विषय है। एडेन मार्करैम ने 33 रनों की पारी खेल वापसी के संकेत दिए। टीम के लिए सबसे बड़ी ¨चता गेंदबाजों का प्रदर्शन है। स्पिनर केशव महाराज के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में अभी तक नाकाम रहा है। कैगिसो रबादा, वेन पार्नेल, लुंगी नगिदी, एनरिक नोत्र्जे जैसे शीर्ष गेंदबाज भारतीय पिचों पर सही लाइन व लेंथ हासिल नहीं कर पाए। इस मैच में भी वह कुछ बदलाव कर सकते हैं।
पिच रिपोर्ट : होलकर स्टेडियम में हमेशा बड़े स्कोर बने हैं। यहां की 'मिट्टी' बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मुफीद मानी जाती है। शुरुआती कुछ ओवरों में गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है। इसके बाद बल्लेबाजों के लिए आदर्श पिच रहती है। इसी पिच पर वनडे में वीरेंद्र सहवाग दोहरा शतक जड़ चुके हैं। ने पांच अक्टूबर के बाद प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। चार अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे, लेकिन मैच के दौरान वर्षा की संभावना कम है।
टीमें :भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर. अश्विन, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज।दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकाक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नोत्र्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।