1992 से टेस्ट सीरीज जीतने को तरस रही Team India, Sachin-Dhoni और Kohli भी नहीं बदल पाए इतिहास; क्या कप्तान Rohit खत्म करेंगे सूखा?
साल 1992 में भारतीय टीम टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका से भिड़ने पहली बार पहुंची थी। चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा था। पिछले 31 साल में भारतीय टीम एक बार भी साउथ अफ्रीका से उसके घर में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। 2021 में भी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साल 1992 में टीम इंडिया पहली बार साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में भिड़ी थी, तब से लेकर अब तक साल बदले, खिलाड़ी बदले, लेकिन भारतीय टीम सीरीज के नतीजे को नहीं बदल सकी है। 31 साल से टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है। मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम की कमान संभालकर साउथ अफ्रीका पहुंचे, पर इतिहास को नहीं पलट सके।
इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंची है और टीम को सीरीज जीतने का मजबूत दावेदार भी समझा जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित वो कमाल कर पाते हैं, जो आजतक कोई भी भारतीय कैप्टन नहीं कर सका है। आइए आपको बताते हैं साल 1992 से लेकर अब तक साउथ अफ्रीका की धरती पर हर सीरीज में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन।
साल 1992-93 में मिली पहली हार
साल 1992 में भारतीय टीम टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका से भिड़ने पहली बार पहुंची थी। चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा था।1996 में हुआ बुरा हाल
साल 1996 में भारतीय टीम की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी। कप्तान बदला, साल बदला, लेकिन नतीजा इस बार टीम इंडिया के लिए और भी बुरा रहा। साउथ अफ्रीका तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने में सफल रही।
2001 में भी मिली हार
साल 2001 में भारतीय टीम को एकबार फिर हार के साथ वतन लौटना पड़ा। सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से हार का स्वाद चखाया था।यह भी पढ़ें- IND vs SA: दो दमदार शॉट लगाते ही MS Dhoni से खास मामले में आगे निकल जाएंगे Rohit Sharma, Sehwag के महारिकॉर्ड पर भी मंडरा रहा खतरा