Ind vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, संजू सैमसन को मिली जगह
Ind vs SA टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में होगी जबकि श्रेयस अय्यर को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनाधिकारिक वनडे सीरीज में कप्तानी करके इंडिया ए टीम को जीत दिलाने वाले संजू सैमसन को टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज चुना गया है।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 02 Oct 2022 06:44 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के ठीक बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत के खिलाफ खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में होगी जबकि श्रेयस अय्यर को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अनाधिकारिक वनडे सीरीज में कप्तानी करके इंडिया ए टीम को जीत दिलाने वाले संजू सैमसन को इस टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज चुना गया है। इस टीम में 28 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह दी गई है तो वहीं रजत पाटीदार भी घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। स्पिनर रवि बिश्नोई आलराउंडर शाहबाज अहमद को भी पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह मिली। इनके अलावा राहुल त्रिपाठी को भी पहली बार वनडे टीम में मौका मिला।
इस वनडे सीरीज के लिए बतौर ओपनर टीम में शिखर धवन के अलावा रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल मौजूद हैं जबकि ईशान किशन भी ओपनिंग कर सकते हैं। टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर, मुकेश कुमार को मौका दिया गया है जबकि टीम में बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई मौजूद हैं। वहीं शाहबाज अहमद इस टीम में आलराउंडर के तौर पर शामिल हैं। दीपक चाहर व श्रेयस अय्यर इस टीम में मौजूद हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर आस्ट्रेलिया जाएंगे।
इस सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने वाले किसी खिलाड़ी को नहीं चुना गया है। आस्ट्रेलिया जाने वाली टीम अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है और ये टीम 6 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के लिए वहां रवाना हो जाएगी। इसके बाद भारत को पहले दो अभ्यास मैच खेलने हैं और पहला लीग मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ एमसीजी में खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम-
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर।