IND vs SA Weather Report: बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा? पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले जानिए सेंचुरियन का मौसम
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने जा रहा है। पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की निगाहें दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीतकर इतिहास रचने पर होगी। हालांकि पहले टेस्ट मैच में बारिश विलेन बन सकती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SuperSport Park Centurion Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होने जा रहा है। पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की निगाहें दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीतकर इतिहास रचने पर होगी। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में बारिश विलेन बन सकती है। पहले टेस्ट के दौरान आसमान में काले बादल रहेंगे और मौसम विभाग के अनुसार, पहला दिन बारिश से धुल सकता है।
IND vs SA 1st Test Weather Report: सेंचुरियन में बारिश डालेगी खेल में बाधा
दरअसल, एक्यूवेदर के अनुसार, पहले टेस्ट के पहले दिन (IND vs SA 1st Test Weather) बारिश की संभावना 75 प्रतिशत रहने वाली है। दोपहर में होने वाले खेल में 26 दिसंबर को जमकर बारिश होगी और पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। ऐसे में बारिश पहला दिन मैच का मजा किरकिरा हो कर सकती है।यह भी पढ़ें:IND vs SA 1st Test Pitch Report: सेंचुरियन में बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का हाल
IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के हेड-टू–हेड रिकॉर्ड
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test) के बीच अब तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले गए है, जिसमें भारत ने 15 मैचों में जीत और साउथ अफ्रीका ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे।दक्षिण अफ्रीकी की धरती पर टीम इंडिया ने अब 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को सिर्फ चार मुकाबलों में जीत हासिल हुई, जबकि 12 मैच मेजबान टीम ने जीते है, जबक 7 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं।