Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट के 'गंभीर युग' की शुरुआत, जानिए कब, कहां और कैसे देंखें पहला टी20 मैच

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शनिवार से हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा। इस मैच से ही गंभीर युग की शुरुआत हो रही है। इस मैच पर सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि इससे टी20 टीम के भविष्य की झलक मिलेगी। नए कप्तान सूर्यकुमार यादव भी यहां से अपनी नई पारी शुरू करेंगे।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 26 Jul 2024 05:50 PM (IST)
Hero Image
भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच शनिवार को खेला जाएगा

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शनिवार से हो रहा है। टीम इंडिया नए कोच और नए कप्तान के साथ पड़ोसी देश पहुंची है और इसी के साथ भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत होगी। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को नया हेड कोच बनाया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान।

इसी के साथ भारतीय क्रिकेट के गंभीर युग की शुरुआत हो रही है जिसका पहला पड़ाव श्रीलंका है। अपनी बल्लेबाजी से टीम को दो-दो बार विश्व चैंपियन बनाने वाले गंभीर कोच के तौर पर भी टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश में हैं। लेकिन उनके सामने चुनौती कम नहीं है। टी20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद उन्हें इस फॉर्मेट की एक नई टीम तैयार करनी है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से गंभीर इस काम में जुट गए हैं। इसी के चलते सभी की नजरें इस सीरीज पर।

यह भी पढ़ें- Women Asia Cup 2024: 9वीं बार फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, 10 विकेट से बांग्लादेश को चटाई धूल

भारत और श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

कब खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच शनिवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच ?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा

कब शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच शाम 7 बजे शुरू होगा

कहां देख सकते हैं भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच का सीधा प्रसारण?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है।

कहां देख सकते हैं भारत और श्रीलंका के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 'दौलत है, शोहरत है... इज्जत है?' कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव पर चढ़ा बॉलीवुड फीवर, 'नाना' बनकर खूब हंसाया