Move to Jagran APP

IND vs SL 2nd T20: युजी की फिरकी में फंसे मेंडिस, तो कप्तान हार्दिक ने ली राहत भरी सांस, वायरल हुआ रिएक्शन

IND vs SL 2nd T20 Yuzvendra Chahal श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी के आगे भारतीय टीम कमजोर नजर आ रही थी लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इस दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का रिएक्शन वायरल हुआ।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 05 Jan 2023 08:09 PM (IST)
Hero Image
Hardik Pandya, Yuzvendra Chahal, Team India (Photo-design)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Yuzvendra Chahal भारत और श्रीलंका (IND vs SL 2nd T20 Match) के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया। श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी के आगे भारतीय टीम कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इस दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की खुशी देखने लायक रही, उनका रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Yuzvendra Chahal ने भारत को दिलाई पहली सफलता, तो पांड्या का रिएक्शन हुआ वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वाक्या देखने को मिल रहा है, जिसमें टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने दूसरे टी-20 मैच में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। बता दें श्रीलंका टीम के बल्लेबाज दूसरे टी-20 मैच में शानदार शुरुआत करते नजर आए। जहां सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ऐसे में भारतीय टीम कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन युजवेंद्र चहल ने उनका विकेट चटकाया और भारत को पहली सफलता दिलाई।

चहल ने को एलबीडब्ल्यू आउट कर अंपायर से अपील की थी, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने समझदारी दिखाते हुए रिव्यु लिया और रिव्यु में ये फैसला चहल के पक्ष में आया। थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद चहल और हार्दिक पांड्या की खुशी देखने लायक रही। हार्दिक की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ये देखा जा रहा है कि पहली सफलता के बाद कप्तान ने राहत भरी सांस ली।

यह भी पढ़िए:

7 महीने के लंबे इंतजार के बाद राहुल त्रिपाठी को मिला डेब्यू का मौका, बैटिंग कोच ने थमाई डेब्यू कैप