Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs SL : भारतीय खिलाड़ियों ने किया श्री पद्मनाभस्वामी का दर्शन, तिरुवनंतपुरम में टीम का हुआ भव्य स्वागत

भारतीय टीम जब केरल की राजधानी पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। डांसरों ने पारंपरिक कथकली डांस और पारंपरिक केरल मुंडों के साथ पारंपरिक मलयाली फैशन में उनका स्वागत किया। ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होने वाला यह मैच स्टेडियम खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच होगा।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 14 Jan 2023 05:43 PM (IST)
Hero Image
भारतीय खिलाड़ियों ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के किए दर्शन। फोटो- @CricCrazyJohns ट्विटर हैंडल

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ केरल में होने वाले तीसरे वनडे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को त्रिवेंद्रम पहुंची। खिलाड़ियों ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन किए। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को पवित्र मंदिर के सामने फोटो खिंचवाते हुए देखा जा सकता है।

भारतीय टीम जब केरल की राजधानी पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। डांसरों ने पारंपरिक कथकली डांस और पारंपरिक केरल मुंडों के साथ पारंपरिक मलयाली फैशन में उनका स्वागत किया। ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होने वाला यह मैच स्टेडियम खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच होगा।

— BCCI (@BCCI) January 13, 2023

क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया

गौरतलब हो कि भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। दो मैच में बेहतरीन खेलने वाली भारतीय टीम बल्लेबाजी लाइन-अप में कोई बदलाव नहीं करने को देखेगी। कप्तान रोहित शर्मा रविवार को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच के दौरान अपने कुछ गेंदबाजी विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।

गेंदबाजी लाइन-अप में हो सकता है बदलाव

गेंदबाजी लाइन-अप में संभावित बदलाव हो सकते हैं। भारत 14 दिनों के अंतराल में 6 एक दिवसीय मैच खेलेगा। तीन श्रीलंका के खिलाफ और इतने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ। जसप्रीत बुमराह की चोट के कारण मोहम्मद शमी का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- IND vs SL Pitch Report: तीसरे मैच में बरसेंगे रन या विकेटों की लगेगी झड़ी, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

यह भी पढ़ें- IND vs SL: वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करने के लिए रोहित शर्मा चलेंगे ये चाल, जानें कैसी होगी संभावित प्लेइंग-XI