IND vs SL: तीसरे ODI में Rohit Sharma ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, AB De Villiers को इस मामले में पछाड़ा
Rohit Sharma Surpasses AB De Villiers Record तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शुरुआत की और रोहित ने महज 24 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 15 Jan 2023 03:29 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma Breaks AB De Villiers Record। भारत और श्रीलंका (IND vs SL 3rd ODI Live) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शुरुआत दिलाई। बता दें रोहित शर्मा ने इस मैच में गिल के साथ 95 रनों की साझेदारी की और मैच में महज 24 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने वनडे में एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
महज 24 रन बनाते ही Rohit Sharma ने AB De Villiers को छोड़ा पीछे
दरअसल, भारतीय टीम और श्रीलंका (IND vs SL 3rd ODI) के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने तीसर मैच में महज 24 रन बनाते ही वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डी विलियर्स को पछाड़ते हुए 17वें नंबर पर पहुंच गए है।
बता दें कि रोहित इस मैच से पहले 230 इनिंग में 9554 रन बनाकर 18वें नंबर पर थे। वहीं नंबर 17 पर एबी डी विलियर्स थे, जो सिर्फ 24 रन ही रोहित से आगे थे। लेकिन रोहित ने तीसरे वनडे मैच में ये आंकड़ा पार कर लिया। रोहित ने तीसरे वनडे मैच में 49 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
यह है वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
1. सचिन तेंदुलकर – 18426 रन
2. कुमार संगाकारा- 14234 रन3.रिकी पोंटिंग- 13704 रन4.सनत जयसूर्या- 13430 रन5.महेला जयवर्धने- 12650 रनयह भी पढ़े:Rishabh Pant के फैंस के लिए बुरी खबर, 2023 में क्रिकेट खेलना मुश्किल, पैर में तीन लिगामेंट टीयर
'स्पीड क्या बैंक में जमा करानी है..', सीरीज हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने Haris Rauf को जमकर लताड़ा