IND vs SL Head To Head: टी20 के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करेगी भारतीय टीम! आंकड़े कर रहे जीत की तस्दीक
IND vs SL Head To Head टी20 सीरीज के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है। सीरीज का पहला वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा कहीं भारी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 सीरीज के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है। सीरीज का पहला वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में अब रोहित शर्मा भी वनडे में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा कहीं भारी है।
भारतीय टीम का पलड़ा भारी
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच अब तक 246 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 142 मैच जीते हैं। दूसरी ओर श्रीलंका को सिर्फ 73 मैच में ही जीत मिली है।दोनों टीमों के बीच 2 वनडे मैच टाई भी रहे हैं। इसके अलावा 17 मुकाबले अब तक ड्रॉ और 12 मैच बेनतीजा रहे हैं। आंकड़ों से साफ है कि श्रीलंका के लिए भारत को हराना आसान नहीं रहने वाला है।
Inching closer to ODI 1⃣ ⌛️#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/XqQsU6AbEa
— BCCI (@BCCI) July 31, 2024
IND vs SL Head To Head
- कुल मैच: 246
- भारत ने जीते: 142
- श्रीलंका ने जीते: 73
- टाई रहे: 2
- ड्रॉ रहे: 17
- बेनतीजा: 12
श्रीलंका में दोनों टीमों का प्रदर्शन
- भारत और श्रीलंका के बीच श्रीलंकाई जमीं पर अब तक 66 वनडे खेले गए हैं।
- इस दौरान भारतीय टीम ने 32 और श्रीलंका ने 28 मैच जीते हैं। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे।
- कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों ने अब तक 38 वनडे मुकाबले खेले हैं।
- इस दौरान भारतीय टीम ने 19 और श्रीलंका ने 16 मैच पर कब्जा जमाया। 3 मुकाबले बेनतीजा रहे।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 2 अगस्त- आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
- दूसरा वनडे: 4 अगस्त- आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
- तीसरा वनडे: 7 अगस्त- आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो