IND vs SL Playing 11: वॉशिंगटन सुंदर को मिलेगी नई जिम्मेदारी, पंत का कटेगा पत्ता! जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जारी है। टी20 सीरीज का 27 जुलाई से आगाज होगा। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत के साथ सीरीज का आगाज करने पर होगी। आइए जानते हैं पहले टी20 में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले मे शनिवार को भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होगा। यह मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत के साथ सीरीज का आगाज करने पर होगी।
हाल ही में गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को टी20 का नियमित कप्तान बनाया गया था। ऐसे में इस नए युग में किन प्लेयर्स को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है, आएइ जानते हैं।
शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है
यशस्वी जायसवाल और उपकप्तान शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं। भारतीय स्क्वॉड में ऋषभ पंत और संजू सैमसन के रूप में 2 विकेटकीपर हैं। ऐसे में देखना होगा कि गंभीर किस पर भरोसा जताते हैं। ज्यादा संभावना है कि टीम मैनेजमेंट पंत के साथ आगे बढ़ सकता है।4 नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। नंबर 5 पर तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह जगह बना सकते हैं। अगर रिंकू को मौका मिलता है तो शिवम दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है।
Lights 💡
Camera 📸
Headshots ✅#TeamIndia all set for the #SLvIND T20I series 🙌 pic.twitter.com/VW9w61WjU4
— BCCI (@BCCI) July 25, 2024
सुंदर को सौंप सकते नई जिम्मेदारी
नंबर 6 पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलते नजर आ सकते हैं। वह भारतीय बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करेंगे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी अहम योगदान दे सकते हैं। नंबर 7 पर अक्षर पटेल दिख सकते हैं। रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है।ऐसे में अब इस प्रारूप में अक्षर को मौका मिलना तय है। 8 नंबर पर गंभीर वॉशिंगटन सुंदर को आजमा सकते हैं। इससे बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। हालांकि, गंभीर सुंदर को नई जिम्मेदारी भी दे सकते हैं।
सुंदर को किया जा सकता प्रमोट
- हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। इसमें कोच गंभीर सुंदर को बड़े-बड़े हिट लगाने का अभ्यास करा रहे थे।
- ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि अगर जल्दी विकेट गिरता है तो वॉशिंगटन सुंदर को प्रमोट किया जा सकता है।
- अगर ऐसा होता है तो ऋषभ पंत के बैटिंग आर्डर में बदलाव होगा। रवि बिश्नोई भारत के तीसरे स्पिनर हो सकते हैं।
- इसके अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर हो सकती है।