IND vs SL 1st ODI Playing 11: पंत-राहुल में कौन होगा विकेटकीपर, हार्दिक की जगह ले पाएगा धोनी का चेला?
भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम की नजर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी। सीरीज का पहला वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम की नजर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी। सीरीज का पहला वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीरीज से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव वापसी कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
पंत-राहुल में किसे मिलेगा मौका
कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं। 3 नंबर पर विराट कोहली का खेलना लगभग तय है। लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर को 4 नंबर पर मौका मिल सकता है।भारतीय स्क्वॉड में केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में 2 विकेटकीपर हैं। ऐसे में देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट किस पर भरोसा जताता है। केएल राहुल को मौका मिलने की ज्यादा संभावना है।
T20I Series ✅
It's now time for ODIs 😎🙌#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/FolAVEn3OG
— BCCI (@BCCI) August 1, 2024
हार्दिक की भरपाई कर पाएंगे शिवम?
6 नंबर पर तूफानी बल्लेबाज शिवम दुबे की जगह बन सकती है। हार्दिक पांड्या इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में शिवम तेज गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं। 7 नंबर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर में जंग देखने को मिलेगी।हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में दोनों का प्रदर्शन उम्दा रहा था। कुलदीप यादव टीम के दूसरे स्पिनर हो सकते हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वापसी कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।