IND vs SL: रियान पराग ने डेब्यू में तोड़ दिया श्रीलंकाई बल्लेबाज का सपना, दिया न भूलने वाला दर्द
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेला जा रहा तीसरा वनडे काफी अहम है। इस मैच में हार उसे सीरीज से हाथ धुलवा देगी। टीम इंडिया पूरी कोशिश करेगी कि वह इस मैच में जीत हासिल करे और सीरीज हार से बचे। टीम इंडिया ने इस मैच में रियान पराग को डेब्यू का मौका दिया है और पराग ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखा दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा तीसरा वनडे टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। इस मैच में अगर भारत को हार मिलती है तो फिर वह सीरीज से हाथ धो बैठेगा। भारत को हर हाल में जीत की सख्त जरूरत है। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में बदलाव किए हैं। तीसरे वनडे में ऋषभ पंत और रियान पराग को मौका मिला है। पराग अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हैं।
पराग ने पिछले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर अपना टी20 डेब्यू किया था। हालांकि, वह अपने खेल से प्रभावित नहीं कर पाए थे। फिर भी टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर ने उन पर भरोसा जताया। पराग को श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह मिली। तीसरे वनडे में वह डेब्यू कर रहे हैं।
इसलिए दी टीम में जगह
टीम इंडिया ने इस मैच में केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया है। पराग को टीम में लाना एक फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है। वह एक उपयोगी ऑफ स्पिनर हैं और टी20 में वह ये साबित कर चुके हैं। इसके अलावा वह निचले क्रम में आकर तेजी से रन बना फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। पिछले दो वनडे मैचों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर रही है। इसी कारण पहला मैच टाई रहा और दूसरे मैच में भारत को हार मिली।इस कमी को दूर करने के लिए गंभीर ने टीम में नए ऑलराउंडर पराग को जगह दी है ताकि वह अंत में आकर बल्ले से योगदान भी दे सकें और अपनी स्पिन से विकेट भी निकाल सकें। पराग ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी। पहले टी20 में उन्होंने महज पांच रन देकर तीन विकेट झटके थे।