Move to Jagran APP

IND vs SL: चोट के कारण T20I सीरीज से बाहर हुए संजू सैमसन, विदर्भ के इस बल्लेबाज को मिला मौका

IND vs SL भारत और श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से संजू सैमसन बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। अब उनके स्थान पर विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को शामिल किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Wed, 04 Jan 2023 10:21 PM (IST)
Hero Image
IND vs SL: संजू सैमसन, विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। संजू सैमसन, भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे 3 मैच की टी20 सीरीज के बाकी बचे दो मैच से बाहर हो गए हैं। केरल के 28 वर्षीय क्रिकेटर के घुटने में चोट है और वह भारतीय टीम के साथ पुणे नहीं गए थे। उनके चोट को बीसीसीआइ मेडिकल टीम द्वारा देखने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

संजू सैमसन की जगह पर विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम इंडिया टी20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वह अगले दो टी20 मैच के लिए ईशान किशन के अलावा अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर शामिए किए गए हैं।

बीसीसीआइ की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई है। उनके स्थान पर जितेश शर्मा को बाकी बचे दो मैच के लिए शामिल कर लिया गया है। जितेश को पंजाब किंग्स की ओर से आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है। सैमसन की अनुपस्थिति में दूसरे टी20 मैच में राहुल त्रिपाठी को टी20 में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, जो लगातार टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है।

आपको बता दें कि वानखेड़े में खेले गए पहले टी20 मैच में सैमसन का बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने 6 गेंद पर केवल 5 रन की पारी खेली थी। उन्हें धनंजया डी सिल्वा ने अपनी गेंद पर मदुशंका के हाथों कैच करवाया था।

फील्डिंग के दौरान घायल हो गए थे संजू

पहले टी20 में फील्डिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी। मैच के पहले ओवर में ही उन्होंने डाइव मारकर एक कैच लेने का प्रयास किया था, जिसमें उन्हें घुटने में चोट लग गई थी। हालांकि, कैच भी वह नहीं ले पाए थे। उसके बाद पूरे मैच में उन्होंने फील्डिंग की, लेकिन बाद में जब उन्हें सूजन का एहसास हुआ तो उन्होंने जरूरी मेडिकल सलाह ली।

दूसरी तरफ बीमारी के कारण पहले मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होने वाले अर्शदीप सिंह दूसरे टी20 में उपलब्ध रहेंगे। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो हर्षल पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है, जो पहले टी20 मैच में महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 41 रन खर्च किए थे।

यह भी पढ़ें- भारत और पाकिस्‍तान 2023 वनडे वर्ल्‍ड में खिताब के प्रबल दावेदार नहीं', पूर्व कप्‍तान का बोल्‍ड प्रेडिक्‍शन

मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के चक्कर में हड्डियां न तुड़वा लें उमरान मलिक, बोले-शोएब अख्तर