IND vs USA: ICC की एक गलती से मैच रद्द, बारिश ने फेरा भारत के अरमानों पर पानी, सुपर-8 से पहले टीम इंडिया ने खोया बड़ा मौका
ये मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडिय में खेला जाना था। इसी मैदान पर अमेरिका और आयरलैंड का मैच शुक्रवार को होना था लेकिन ये मैच भी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। इस मैच के बाद भी आईसीसी ने एक गलती कर दी जिसका खामियाजा फैंस और टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच मैच नहीं होगा। फ्लोरिडा में लागातार बारिश के कारण मैदान गीला था और इसी कारण ये मैच नहीं हो सका। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब मैदान पर खेलने लायक स्थिति नहीं बन सकी और इसी कारण मैच रद्द करने का फैसला किया गया। इससे न सिर्फ फैंस को निराशा हाथ लगी बल्कि टीम इंडिया को भी नुकसान हो गया।
ये मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडिय में खेला जाना था। इसी मैदान पर अमेरिका और आयरलैंड का मैच शुक्रवार को होना था लेकिन ये मैच भी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। इस मैच के बाद भी आईसीसी ने एक गलती कर दी जिसका खामियाजा फैंस और टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के आगे फीके हैं विराट कोहली, अर्शदीप का मजाक बनाने वाले प्लेयर ने कह दी बड़ी बात
आईसीसी ने कर दी गलती
फ्लोरिडा में इस समय लगातार बारिश हो रही है। वहीं कई जगह तो बाढ़ जैसे हालात हैं। बारिश के कारण ही अमेरिका और आयरलैंड का मैच नहीं हो सका था। इसके बाद भी बारिश हुई, लेकिन आईसीसी ने मैदान को कवर नहीं किया था। सिर्फ पिच पर कवर्स थे बाकी मैदान खुला था। इसी कारण मैदान गीला ही रहा और खेलने लायक स्थिति नहीं बना सकी। काफी कोशिशों के बाद भी मैच नहीं हो सका। इसके कारण मेजबान अमेरिका और आईसीसी की जमकर किरकिरी हो रही है। स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में शामिल भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मैच के रद्द होने के बाद कहा कि आईसीसी को पूरा मैदान कवर करना चाहिए था।
वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अमेरिका को पूरी तैयारी के साथ इस मैजबानी के लिए तैयार रहना था क्योंकि इतने बड़े टूर्नामेंट में ये गलती नहीं की जा सकती। उन्होंने भी माना की मैदान पर कवर्स होने चाहिए थे।
टीम इंडिया का नुकसान
इस मैच के न होने से टीम इंडिया को नुकसान हो गया है। सुपर-8 में जाने से पहले टीम इंडिया के पास ये अच्छा मौका था कि वह कनाडा जैसी टीम के खिलाफ एक्सपैरीमेंट कर सके और कुछ संयोजन आजमा सके। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में फॉर्म में नहीं हैं। वह अगर ये मैच खेलते और अच्छा स्कोर करते तो उन्हें कॉन्फिडेंस मिलता लेकिन ऐसा हो नहीं सका। टीम इंडिया के लिए अपनी कमजोरियां पर काम करने के लिए ये मैच अहम था लेकिन गीला मैदान होने के कारण ये रद्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: सुपर-8 में पहुंचने के बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने दी चेतावनी, दूसरी टीमों को किया सावधान, बड़ा दावा कर दिया