Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jaydev Unadkat ने 10 साल बाद वनडे टीम में वापसी करके बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पूर्व भारतीय क्रिकेटर को पीछे छोड़ा

दरअसल जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में लगभग 10 साल बाद प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। उनादकट पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने हैं जिनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिराज बहुतुले नाम दर्ज था। उन्हें प्लेइंग इलेवन में दोबारा जगह बनाने में 5 साल 294 दिन लगे थे। जयदेव ने इनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Tue, 01 Aug 2023 07:50 PM (IST)
Hero Image
Jaydev Unadkat ने 10 साल बाद वनडे टीम में वापसी की। फोटो ट्विटर

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। भारत ने फाइनल मैच भी प्रयोग जारी रखा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं, अक्षर पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को लगभग 10 साल बाद वनडे टीम में जगह मिली है।

दरअसल, जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat ODI Comeback) को भारतीय टीम में लगभग 10 साल बाद प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। उनादकट पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) नाम दर्ज था। उन्हें प्लेइंग इलेवन में दोबारा जगह बनाने में 5 साल 294 दिन लगे थे। जयदेव ने इनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।

10 साल में नहीं खेल पाए 192 वनडे मैच

जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में लगभग 10 साल लग गए। उनादकट ने अपना आखिरी वनडे मैच 21 नवंबर 2013 को कोच्चि में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उनादकट ने इन 10 सालों में 192 वनडे मैच मिस किए हैं। हालांकि, इस मामले में सिराज बहुतुले उनसे आगे हैं। बहुतुले ने 196 वनडे मैच मिस किए थे। जयदेव उनादकट टीम इंडिया के लिए अपना आठवां वनडे इंटरनेशल मैच खेलेंगे। 

भारतीय टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के लिए अपना दूसरा वनडे मैच खेलेंगे। ऋतुराज गायकवाड़ एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। उनके कंधो पर भारत तो गोल्ड जीतने का दारोमदार होगा।

आखिरी वनडे मैच के लिए इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार