Move to Jagran APP

IND vs WI: पहले ODI के लिए पूर्व भारतीय दिग्गज ने चुनी अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11, 25 साल के खिलाड़ी को किया बाहर

IND vs WI पहले वनडे मैच से पू्र्व ही भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। उन्होंने ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। इसके बाद तीसरे नंबर पर कोहली और चौथे नंबर ईशान किशन को स्थान ना देकर उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रखा है।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 26 Jul 2023 10:27 PM (IST)
Hero Image
वसीम जाफर ने चुनी पहले वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन। फोटो- ट्विटर
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI)  के बीच गुरुवार को तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम अपने वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देगी। टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में वापसी करने को देखेगी।

भारत और वेस्टइंडीज के पहले वनडे मैच से पू्र्व ही भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। उन्होंने ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। इसके बाद तीसरे नंबर पर कोहली और चौथे नंबर ईशान किशन को स्थान ना देकर उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रखा है। 

कुलदीप और उमरान मलिक को दी टीम में जगह

वसीम जाफर ने पांचवें नंबर पर टीम के उपकप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चुना है। वहीं, भारत के मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार को छठे स्थान पर रखा है। वसीम जाफर ने टीम में तीन स्पिनरों को रखा है। सातवें स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और आठवें नंबर पर अक्षर पटेल को जगह दी है।

कुलदीप यादव को नौवें स्थान पर रखा है। वसीम जाफर ने अपनी टीम में दो तेज गेंदबाजों को जगह दी है। 10वें स्थान पर मोहम्मद सिराज और 11वें खिलाड़ी के रूप में रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को चुना है। 

वसीम जाफर द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक