'ODI में मेरे आंकड़े हद से ज्यादा खराब, स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं', Suryakumar Yadav का बड़ा बयान
सूर्यकुमार यादव ने वनडे क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म को लेकर खुलकर बात की है। सूर्या का कहना है कि उन्हें पता है कि वनडे फॉर्मेट में उनके नंबर हद से ज्यादा खराब हैं और इसको स्वीकार करने में उन्हें कोई शर्म नहीं है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 में सूर्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 83 रन की तूफानी पारी खेली।
वनडे में जारी खराब फॉर्म पर बोले सूर्या
तीसरे टी-20 मुकाबले में विस्फोटक पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार ने वनडे क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म को लेकर भी बातचीत की। प्रेस कॉफ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा, "अगर मैं ईमानदारी से कहूं, तो मेरे वनडे क्रिकेट के नंबर्स हद से ज्यादा खराब हैं और इस बात को स्वीकार करने में मुझे कोई शर्म नहीं है। हम सभी ईमानदारी की बात करते हैं और हमको खुद से ईमानदार रहना भी चाहिए, लेकिन आप सुधार कैसे करते हैं यह सबसे ज्यादा मायने रखता है।"
भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, "रोहित शर्मा और राहुल सर ने मुझे बताया है कि यह वो फॉर्मेट है, जिसको मैं ज्यादा नहीं खेलता हूं। ऐसे में उनके हिसाब से मुझे यह फॉर्मेट ज्यादा से ज्यादा खेलने और इसके बारे में सोचने की जरूरत है। अगर आप आखिरी के 10 से 15 ओवर में बैटिंग कर रहे हैं, तो सोचिए आप टीम के लिए क्या कर सकते हैं। जिम्मेदारी को मौके में बदलना अब यह मेरे हाथ में है।"