IND vs WI T20: मैदान के अंदर मैच जिताऊ पारी और बाहर दिल जीतने वाला काम, तीसरे T20 में छा गए सूर्यकुमार यादव
IND vs WI T20 भारत के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमाय यादव ने तीसरे टी20 में मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम को सीरीज में वापसी दिला दी लेकिन मैच के बाद जो उन्होंने किया उसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 11:32 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम इंडिया की एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव ने सीरीज में वापसी करा दी। 5 मैचों की सीरीज में अब टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त बना ली है। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की उम्मीदों को उस वक्त झटका लगा जब पीठ में दर्द के कारण कप्तान रोहित शर्मा को मैदान से बाहर जाना पड़ा। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और 44 गेंदों पर 76 रन की पारी खेलकर 1 ओवर पहले टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
उन्हें इस शानदार पारी के कारण 'प्लेयर आफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया। सूर्या ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। बल्ले से मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सूर्या ने मैच के बाद जो किया उसने सबका दिल जीत लिया।
मैच के बाद अपने फैंस से मिले सूर्या-
शानदार पारी खेल, 'मैन आफ द मैच' बने सूर्या ने मैच के बाद अपने फैंस से मुलाकात की और उन्हें अपना ऑटोग्राफ दिया। इस दौरान वह अपने फैन से बड़ी ही गर्मजोशी से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी लिया। बीसीसीआई ने सूर्यकुमार की इस वीडियो को ट्वीट कर कैप्शन में लिखा है। मैच विनिंग नॉक, हार्टवॉर्मिंग गेस्चर।Match-winning knock 👏
Heartwarming gesture ☺️@surya_14kumar appreciates the support of the fans after #TeamIndia's win in the third T20I! 👍 👍#WIvIND pic.twitter.com/LYj9tNBVJH
— BCCI (@BCCI) August 3, 2022
मैच की बात करें तो भारत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने काएल मेयर्स की 73 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की तरफ से एक बार फिर रोहित और सूर्यकुमार यादव ने शुरुआत की लेकिन जल्द ही रोहित शर्मा को पीठ में दर्द के कारण मैदान छोड़ कर बाहर जाना पड़ा। लेकिन पहले पंत और फिर हुड्डा के साथ उनकी साझेदारी ने टीम का काम आसान कर दिया। सीरीज का चौथा मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा।