Move to Jagran APP

IND vs WI: बीच मैदान सुपरमैन बने Tilak Verma, लपका Shimron Hetymer का धांसू कैच, बैटर भी रह गया दंग- VIDEO

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी-20 इंटनरेशनल मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जा रहा है। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 178 रन लगाए हैं। शिमरॉन हेटमायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 61 रन बनाए। हेटमायर की पारी का अंत तिलक वर्मा ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपकते हुए किया।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 12 Aug 2023 10:27 PM (IST)
Hero Image
Tilak Verma: तिलक वर्मा ने शिमरॉन हेटमायर का धांसू कैच लपका
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टी-20 इंटनरेशनल मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जा रहा है। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 178 रन लगाए हैं। टीम की ओर से शिमरॉन हेटमायर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली। हेटमायर की पारी का अंत तिलक वर्मा ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपकते हुए किया।

तिलक ने लपका धांसू कैच

दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर हेटमायर ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज अपने शॉट को ठीक तरह से टाइम नहीं कर सका। हेटमायर का शॉट लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में गया। लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे तिलक वर्मा ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए जोरदार कैच लपका और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज की तूफानी पारी का अंत किया।

हेटमायर ने खेली तूफानी पारी

शिमरॉन हेटमायर ने आउट होने से पहले जमकर तबाही मचाई। हेटमायर ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज ने तीन चौके और चार गगनचुंबी छक्के जमाए। हेटमायर की ताबड़तोड़ पारी के चलते वेस्टइंडीज स्कोर बोर्ड पर 178 रन लगाने में सफल रही।

कुलदीप का चला जादू

कप्तान हार्दिक पांड्या ने जब कुलदीप यादव के हाथों में गेंद सौंपी तो वेस्टइंडीज की टीम स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 54 रन लगा चुकी थी। कुलदीप ने आते ही अपना कमाल दिखाया और पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन को पवेलियन की राह दिखा दी। पूरन कुलदीप की गेंद को पूरी तरह से पढ़ने में नाकाम रहे और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव को आसान सा कैच देकर चलते बने।

पूरन के पवेलियन लौटने के बाद अभी वेस्टइंडीज के स्कोर बोर्ड पर 2 रन ही लगे थे कि कुलदीप यादव अपने स्पिन जाल में कैरेबियाई कप्तान रोवमेन पॉवेल को भी फंसाने में सफल रहे। पॉवेल कुलदीप की गेंद को समझ नहीं सके और बॉल उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्लिप में खड़े शुभमन गिल के हाथों में चली गई।

अर्शदीप ने दिए शुरुआती दो झटके

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमेन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले ओवर में काइल मेयर्स ने अक्षर पटेल के खिलाफ मोर्चा खोला और 14 रन बटोरे। हालांकि, अगले ही ओवर में अर्शदीप ने मेयर्स की पारी का अंत कर दिया। इसके बाद अर्शदीप ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में क्रीज पर सेट नजर आ रहे ब्रेंडन किंग को भी पवेलियन की राह दिखाई।