Ind vs WI: Virat Kohli ने सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बने पांचवें भारतीय खिलाड़ी
Ind vs WI Test Virat Kohli Breaks Virendra Sehwag Record कोहली ने सहवाग के 8503 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सहवाग ने अपने 12 साल के टेस्ट करियर के दौरान 103 टेस्ट मैच में यह रन बनाए थे। कोहली ने 110वें टेस्ट में 25 रन बनाते ही सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8515 रन दर्ज हो गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 14 Jul 2023 05:05 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने महान सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के पूर्व कप्तान ने डोमिनिका के विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दौरान अपने करियर में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
कोहली ने सहवाग के 8503 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सहवाग ने अपने 12 साल के टेस्ट करियर के दौरान 103 टेस्ट मैच में यह रन बनाए थे। कोहली ने 110वें टेस्ट में 25 रन बनाते ही सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 8515 रन दर्ज हो गए हैं। कोहली पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर हैं पहले स्थान पर
गौरतलब हो कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट करियर में 15,921 रन बनाएं हैं। वह इस सूची में सबसे आगे हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़ 13,288 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी सुनील गावस्कर 10,122 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वीवीएस लक्ष्मण 8,781 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं।कोहली ने जड़े हैं 28 शतक
बता दें कि 2011 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद, कोहली भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में ऊभरे। 48.72 की औसत और 55.34 की स्ट्राइक रेट से 8000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले कोहली ने 28 शतक और 28 अर्द्धशतक लगाए हैं। इसके अतिरिक्त, 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने नाबाद 254* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है।