IND vs ZIM 4th T20I Live Streaming: भारत में कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं भारत-जिम्बाब्वे का लाइव मैच?
भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20I मैच 13 जुलाई को हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। भारतीय टीम इस वक्त सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है जहां टीम ने तीसरे टी20 मैच में 23 रन से जीत हासिल की। अब भारत की नजरें सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। ऐसे में जानते हैं कहां और कैसे फैंस लाइव मैच फ्री में देख सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच चौथा टी20I मैच 13 जुलाई यानी शनिवार को हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। भारतीय टीम इस वक्त सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, जहां टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मैच में 23 रन से जीत हासिल की। अभिषेक शर्मा, रवि बिश्नोई, रुतुराज गायकवाड़ और वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे टी20 मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। अब भारत की नजरें सीरीज पर कब्जा करने पर होगी।
IND vs ZIM के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच13 जुलाई को खेला जाएगा।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।यह भी पढ़ें: Women's Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन खेला जाएगा महामुकाबला, दर्शकों को स्टेडियम में मिलेगी फ्री एंट्री
भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस 4 बजे होगा।भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं?
भारत के जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज के चौथा टी20 मैच का सीधा लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल, तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 (अंग्रेजी) पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: IND vs ZIM 4th T20I Pitch Report: रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाजों का होगा राज? जानिए कैसा खेलेगी हरारे की पिच