Move to Jagran APP

IND vs ZIM Probable playing-11: एमएस धोनी के चेले को बाहर करेंगे गिल, इस खिलाड़ी की होगी वापसी!

भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथा टी20 मैच जीत सीरीज तो अपने नाम कर ली है लेकिन उसकी कोशिश होगी कि वह पांचवें मैच में जीत हासिल करे और दौरे का अंत जीत के साथ करे। दोनों टीमें रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आमने-सामने होंगी और इस मैच में इस बात पर ध्यान होगा कि टीम इंडिया बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देती है या नहीं।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 14 Jul 2024 09:45 AM (IST)
Hero Image
भारत ने चौथे मैच में हासिल की थी जीत
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को जिम्बाब्वे को मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त ले ली है। इस सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला जाना है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मैच में भी जीत हासिल कर दौरे का अंत शानदार तरह से करना चाहेगी। वहीं जिम्बाब्वे की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ सीरीज का अंत करे।

टीम इंडिया ने पहला मैच गंवा दिया था लेकिन फिर इस टीम ने दमदार वापसी की। जिम्बाब्वे युवा टीम इंडिया के सामने टिक नहीं सकी। आखिरी मैच में वह जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। वहीं टीम इंडिया के पास मौका है कि वो उन खिलाड़ियों को मौका जो इस दौरे पर नहीं खेले हैं।

यह भी पढ़ें- 18 साल बाद फिर इरफान पठान ने यूनिस खान को बनाया खिलौना, पाकिस्तानी दिग्गज हो गए बेबस, देखें Video

क्या प्लेइंग-11 बदलेंगे गिल

इस मैच में हार से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। ऐसे में बहुत संभावना है गिल और कोच वीवीएस लक्ष्मण उन खिलाड़ियों को मौका दे दें जो बेंच पर हैं। इसे देखते हुए रियान पराग की टीम में वापसी हो सकती है। पराग को पहले मैच में मौका मिला था लेकिन वह दो रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरे मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई थी। गिल ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर कर रियान को मौका दे सकते हैं। गायकवाड़ शानदार बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपनी टी20 खेलने की काबिलियत आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए दिखाई है।

मुकेश कुमार को मिलेगा मौका

जहां तक गेंदबाजी की बात है तो मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है। लेकिन सवाल ये है कि मुकेश अंदर आते हैं तो फिर बाहर क्यों जाएगा। आवेश खान लगातार खेल रहे हैं तो उन्हें बाहर भेजा सकता है। वहीं खलील अहमद भी बाहर जा सकते हैं। तुषार देशपांडे को चौथे मैच में ही डेब्यू करने का मौका मिला था। ऐसे में उनका बाहर जाने की संभावना नहीं दिख रही है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का फिर निकला दम, भारत के आगे छूटे पसीने, 5 विकेट से मिली हार, इंडिया के नाम रहा WCL 2024 का खिताब