IND vs ZIM Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब जिम्बाब्वे से टकराएगी भारतीय टीम, जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला
IND vs ZIM Live Streaming टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे से टकराने के लिए तैयार है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम का सामना सिकंदर रजा की टीम से होगा। गिल पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कब और कहां खेला जाएगा। आइए जानते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे के लिए भारत की युवा टीम को भेजा गया है। शुभमन गिल को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है। गिल पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे। इस टीम में आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई है। ऐसे में ये प्लेयर पहले ही मैच में इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही फैंस मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्टीमिंग कैसे देख सकते हैं, आइए जानते हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा?भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार, 6 जुलाई को खेला जाएगा।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा?भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस 4 बजे होगा।भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?भारत के जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल, तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 (अंग्रेजी) पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एक पर उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट आप दैनिक जागरण एप पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM Playing 11: जिम्बाब्वे से टकराएगी शुभमन गिल की युवा ब्रिगेड, 1-2 नहीं इतने खिलाड़ी कर सकते डेब्यू