IND vs ZIM T20: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद Team India के शेड्यूल का एलान, 8 साल बाद इस देश का करेगी दौरा
IND vs ZIM T20 जिम्बाब्वे क्रिकेट ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया का ये दौरा साल 2016 के बाद होने जा रहा है। 9 दिनों के अंदर भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलने हैं जिसके शेड्यूल का बीसीसीआई ने एलान कर दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ZIM T20: जिम्बाब्वे क्रिकेट ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया का ये दौरा साल 2016 के बाद होने जा रहा है। 9 दिनों के अंदर भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलने हैं, जिसके शेड्यूल का बीसीसीआई ने एलान कर दिया है।
IND vs ZIM T20: टीम इंडिया 8 साल बाद जिम्बाब्वे का करेगी दौरा
दरअसल, टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के समापन के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट और बीसीसीआई ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया हि भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज हरारे में खेली जाएगी।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि हमने हमेशा ही ग्रोबल क्रिकेट क्म्यूनिटी में काफी योगदान दिया है। हम समझते है कि जिम्बाब्वे के लिए यह एक पूर्णनिर्माण का दौरा है। बीसीसीआई अपनी तरफ से बायलैटर्ल क्रिकेट को सपोर्ट करने में हमेशा मदद करेगा।
यह भी पढ़ें:ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के लिए ये कमी बन सकती है Team India रास्ते का रोड़ा, पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी
भारत का जिम्बाब्वे दौरा (पूरा शेड्यूल)
- पहला टी20I- शनिवार, 6 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब- 1 बजे (दोपहर)
- दूसरा टी20I-रविवार- 7 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब- 1 बजे (दोपहर)
- तीसरा टी20I- बुधवार- 10 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब- 6 बजे (शाम)
- चौथा टी20I-शनिवार- 13 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब- 1 बजे (दोपहर)
- पांचवां टी20I-रविवार- 14 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब- 1 बजे (दोपहर)