IND vs ZIM: इन 7 भारतीय स्टार्स के करियर पर लटकी तलवार! BCCI लगातार कर रहा नजरअंदाज; जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं मिला चांस
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम की। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी। भारत के चैंपियन बनने के बाद अब टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसका आगाज 6 जुलाई से होना है। इस सीरीज से पहले भारत की स्क्वाड में तीन बदलाव हुए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की स्क्वाड में तीन बदलाव किए। स्काड में बदलाव इसलिए किया गया, क्योंकि बारबाडोस में आए तूफान की वजह से भारत के कई खिलाड़ी फंसे हुए थे, जिसमें यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, संजू सैमसन का नाम शामिल है। टी20 विश्व कप 2024 का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया, लेकिन चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से टीम के वतन पहुंचने में देरी हुई।
IND vs ZIM: BCCI ने इन भारतीय स्टार्स को जिम्बाब्वे दौरे के लिए किया नजरअंदाज
दरअसल, भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज 6 जुलाई से खेलनी है, जिसके लिए सेलेक्टर्स ने मजबूरन तीन बदलाव किए। सेलेक्टर्स ने हर्षित राणा, जितेश शर्मा और साई सुदर्शन को पहले दो मैचों के लिए रिप्लेसमेंट के रूप में चुना, लेकिन हैरानी वाली बात ये रही कि ऐसे कुछ भारतीय स्टार्स रहे, जो जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुने जा सकते थे, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें नजरअंदाज किया। इन स्टार्स में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वरुण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, यश दयाल का नाम शामिल हैं।
ईशान किशन को जिम्बाब्वे दौरे के लिए मौका नहीं देने का फैसला काफी हैरानी वाला रहा, क्योंकि ईशान तीनों फॉर्मेट के प्लेयर है। उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था और इसके बाद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्हें टी20 विश्व कप 2024 की मेन टीम में जगह नहीं मिली और ना ही उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया।
इसके बाद रिपोर्ट आई थी कि ईशान किशन झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेलेंगे, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या से ट्रेनिंग लेने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस में ओपनिंग करने वाले ईशान किशन को बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए नजरअंदाज किया, जबकि उन्होंने संजू सैमसन को शुरुआत दो मैचों के लिए टीम में जगह दी।