Move to Jagran APP

IND vs ZIM: इन 7 भारतीय स्टार्स के करियर पर लटकी तलवार! BCCI लगातार कर रहा नजरअंदाज; जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं मिला चांस

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम की। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी। भारत के चैंपियन बनने के बाद अब टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसका आगाज 6 जुलाई से होना है। इस सीरीज से पहले भारत की स्क्वाड में तीन बदलाव हुए।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Wed, 03 Jul 2024 03:52 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2024 03:52 PM (IST)
IND vs ZIM: BCCI ने इन भारतीय स्टार्स को जिम्बाब्वे दौरे के लिए किया नजरअंदाज

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की स्क्वाड में तीन बदलाव किए। स्काड में बदलाव इसलिए किया गया, क्योंकि बारबाडोस में आए तूफान की वजह से भारत के कई खिलाड़ी फंसे हुए थे, जिसमें यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, संजू सैमसन का नाम शामिल है। टी20 विश्व कप 2024 का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया, लेकिन चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से टीम के वतन पहुंचने में देरी हुई।

IND vs ZIM: BCCI ने इन भारतीय स्टार्स को जिम्बाब्वे दौरे के लिए किया नजरअंदाज

दरअसल, भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज 6 जुलाई से खेलनी है, जिसके लिए सेलेक्टर्स ने मजबूरन तीन बदलाव किए। सेलेक्टर्स ने हर्षित राणा, जितेश शर्मा और साई सुदर्शन को पहले दो मैचों के लिए रिप्लेसमेंट के रूप में चुना, लेकिन हैरानी वाली बात ये रही कि ऐसे कुछ भारतीय स्टार्स रहे, जो जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुने जा सकते थे, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें नजरअंदाज किया। इन स्टार्स में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वरुण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, यश दयाल का नाम शामिल हैं।

ईशान किशन को जिम्बाब्वे दौरे के लिए मौका नहीं देने का फैसला काफी हैरानी वाला रहा, क्योंकि ईशान तीनों फॉर्मेट के प्लेयर है। उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था और इसके बाद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्हें टी20 विश्व कप 2024 की मेन टीम में जगह नहीं मिली और ना ही उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें: ICC T20I Rankings: Hardik Pandya ने भारत को बनाया वर्ल्‍ड चैंपियन और हासिल की सबसे बड़ी खुशी, वानिंदु हसरंगा की बादशाहत का हुआ अंत

इसके बाद रिपोर्ट आई थी कि ईशान किशन झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेलेंगे, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या से ट्रेनिंग लेने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस में ओपनिंग करने वाले ईशान किशन को बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए नजरअंदाज किया, जबकि उन्होंने संजू सैमसन को शुरुआत दो मैचों के लिए टीम में जगह दी।

टी20 बनाम जिम्बाब्वे के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

पहले दो टी20I के लिए बदलाव: हर्षित राणा, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा

यह भी पढ़ें: ZIM vs IND: 'सबसे पहले शुभमन का ही...', हरारे रवाना होने से पहले अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, रियान पराग ने कही दिल की बात


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.