IND vs ZIM T20I सीरीज से फैंस को मिले ये बेस्ट 5 मोमेंट्स, अभिषेक शर्मा से लेकर रवि बिश्नोई तक; इन स्टार्स ने खूब लूटी महफिल
भारतीय टीम ने पांचवें टी20 मैच (IND vs ZIM 5th T20I) में जिम्बाब्वे को 42 रन से मात दी। इस मैच में जीत हासिल करते ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ये सीरीज जीती। वहीं पांच मैचों की इस टी20I सीरीज में अभिषेक से लेकर रवि बिश्नोई तक कई स्टार्स ने खूब महफिल लूटी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Zimbabwe Top Moments। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए आखिरी टी20I मैच में जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया। पांचवें टी20 मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की तरफ से संजू सैमसन का बल्ला गरजा और उन्होंने 58 रन की पारी खेली। उनका साथ रियान पराग ने दिया। दोनों के बीच 65 रन की साझेदारी बनी। इस मैच जीत हासिल करते ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। ऐसे में जानते हैं भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के टॉप 5 मोमेंट्स के बारे में विस्तार से।
IND vs ZIM Top 5 Moments: भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के टॉप 5 मोमेंट्स
1. अभिषेक शर्मा ने जड़ा शतक (Abhishek Sharma Century)
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20I सीरीज में मेडन शतक जमाया। दूसरे टी20I मैच में अभिषेक ने ये शतक जमाया। उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212 का रहा।
यह भी पढ़ें: Zimbabwe दौरे पर भी शुरू हुई बेस्ट फील्डर की सेरेमनी, Rinku Singh ने जीता खिताब तो Ravi Bishnoi की हुई पिटाई, देखें मस्त वीडियो
2. रवि बिश्नोई का कैच (Ravi Bishnoi Catch)
भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेले गए तीसरे टी20I मैच के दौरान रवि बिश्नोई ने एक शानदार कैप लपका। जिम्बाब्वे की पारी के चौथे ओवर में भारत की तरफ से आवेश खान गेंदबाजी करने आए। इस दौरान क्रीज पर ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) थे।उन्होंने पहली ही गेंद पर हवा में शॉट लगाया, लेकिन आउट साइड ऑफ स्टंप पर फील्डिंग कर रहे रवि बिश्नोई ने उनका कैच छलांग लगाकर लपक लिया। जिस तरह की फिनिशिंग के साथ रवि बिश्नोई ने उनका कैच लपका, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।