Move to Jagran APP

Ind vs Zim T20WC 2022 Match preview: कप्तान को फार्म में आना होगा, एमसीजी में भारत और जिम्बाब्वे की टक्कर

Ind vs Zim T20WC 2022 Match preview जिंबाब्वे से जीतने में भारत को उतनी दिक्कत नहीं होगी लेकिन अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड और फाइनल में न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका को हराना है तो भारतीय कप्तान को रन बनाने ही होंगे।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sun, 06 Nov 2022 07:10 AM (IST)
Hero Image
Ind vs Zim T20WC 2022 Match preview (AP Photo)
अभिषेक त्रिपाठी, मेलबर्न।  04, 53, 15, 02.. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस टी-20 विश्व कप में चार मैच में सिर्फ 74 रन बना पए हैं। उन्होंने एक अर्धशतक जरूर लगाया है लेकिन उस मैच की विपक्षी टीम क्वालीफाइंग राउंड से सुपर-12 में आई नीदरलैंड्स थी। पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के विरुद्ध वह संघर्ष करते नजर आए। वह रन नहीं बना पा रहे, ये समस्या नहीं है, वह अच्छे गेंदबाजों के सामने फंसे हुए दिख रहे हैं ये समस्या है।

अब भारत को रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर (एमसीजी) जिंबाब्वे से भिड़ना है। अगर टीम यह मैच जीतेगी तो ग्रुप-2 में शीर्ष पर रहेगी और उसका सामना सेमीफाइनल में एडिलेड में इंग्लैंड के साथ होगा। जिंबाब्वे से जीतने में भारत को उतनी दिक्कत नहीं होगी, लेकिन अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड और फाइनल में न्यूजीलैंड या दक्षिण अफ्रीका को हराना है तो भारतीय कप्तान को रन बनाने ही होंगे। रोहित सुपर-12 के पहले मैच में हारिस रऊफ की गेंद पर स्लिप पर कैच थमाकर आउट हुए। रऊफ की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर उनके पैर हिले ही नहीं। नीदरलैंड्स के विरुद्ध वह डीप मिड विकेट में कैच दे बैठे।

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वह 14 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। लुंगी नगिदी की शार्ट बाल पर पुल करने के चक्कर में उन्होंने विकेट गंवाया। बांग्लादेश के विरुद्ध वह आठ गेंद पर दो रन ही बना सके। तस्कीन अहमद की गेंद पर कैच छूटने के बाद वह हसन महमूद की उछाल वाली गेंद पर शाट लगाने के चक्कर में गली में कैच दे बैठे। भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जिंबाब्वे के विरुद्ध हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। रोहित शनिवार को अभ्यास सत्र में भी कई बार चूके। एडिलेड में स्क्वायर बाउंड्री छोटी है। अगर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सेमीफाइनल में उन्हें शार्ट बाल से टारगेट करते हैं तो वह आफ और लेग स्टंप की छोटी बाउंड्री का फायदा उठा सकते हैं। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में विराट कोहली बेहतरीन फार्म में हैं, जबकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने कुछ प्रभावशाली पारियां खेली हैं।

भारत कर सकता है बदलाव : भारतीय टीम ने अभी तक ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं लेकिन जिंबाब्वे के विरुद्ध टीम दो बदलाव कर सकती है। युजवेंद्रा सिंह चहल और हर्षल पटेल शनिवार को नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए। भारत ने अब तक चारों मैचों में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को खिलाया है। इनमें से किसी एक गेंदबाज की जगह हर्षल खेल सकते हैं। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल में से किसी एक की जगह चहल को मौका दिया जा सकता है। अश्विन का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में खास नहीं रहा है और अक्षर ने तीन मैच में छह ओवर फेंककर दो विकेट लिए हैं।

अक्षर ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ नौ रन बनाए हैं। पाकिस्तान के विरुद्ध वह सिर्फ एक ओवर कर सके थे जिसमें इफ्तिखार ने तीन छक्के मारे थे। वह सिर्फ नीदलरैंड्स के विरुद्ध चार ओवर का कोटा पूरा कर सके। बांग्लादेश के विरुद्ध भी उन्हें सिर्फ एक ओवर करवाया गया। वहीं चहल का इंग्लैंड के विरुद्ध रिकार्ड शानदार है। वह बेन स्टोक्स और डेविड मलान के विरुद्ध अच्छी गेंदबाजी करते हैं। वह राजस्थान रायल्स में जोस बटलर के साथ खेलते हैं और उनकी कमियों के बारे में जानते है। उन्हें सेमीफाइनल में सीधे नहीं उतार सकते, ऐसे में उन्हें उससे पहले एक मैच खिलाना होगा।

पाकिस्तान को हरा चुकी है जिंबाब्वे : जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया था। इसके बाद जिंबाब्वे के बल्लेबाज अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनके पास बल्लेबाज के तौर पर क्रेग एर्विन, सीन एर्विन, रेयान बर्ल, सीन विलियम्स और पाकिस्तान में जन्में सिकंदर रजा हैं। रजा बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। उनसे टीम इंडिया को बचकर रहना होगा। भारत ने इस साल जिंबाब्वे में तीन वनडे की सीरीज खेली थी और उसे 3-0 से हराया था। यह हाल तब था जब उस भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं थे।

टीमें : भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप ¨सह, भुवनेश्वर कुमार, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्रा सिंह चहल।

जिंबाब्वे : रेजिस चकाबवा (कप्तान), सीन विलियम्स, सीन एर्विन, क्रेग एर्विन, सिकंदर रजा, तेंदई चतरा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, वेस्ले मधेवेरे, वेलिंगटन मसकाद्जका, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, रेयान बर्ल, ब्लेसिंग मुजरबानी, मुलटन शुंबा।

सेमीफाइनल का गणित

- जिंबाब्वे के विरुद्ध जीत से भारत ग्रुप दो में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। 

-भारत के हारने पर पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुलेगा। पाकिस्तान अगर बांग्लादेश को हरा देता है तो वह छह अंकों के साथ बेहतर रन रेट के आधार पर आगे बढ़ जाएगा।

-दक्षिण अफ्रीका अभी पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और नीदरलैंड्स पर जीत से वह सात अंकों के साथ सेमीफाइनल में जाएगा।

-दक्षिण अफ्रीका अगर हारता है और पाकिस्तान जीतता है तो फिर पाकिस्तान और भारत अंतिम चार में जगह बना लेंगे।

-भारत अगर ग्रुप में चोटी पर रहता है तो सेमीफाइनल में उसका सामना ग्रुप-1 की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से होगा -ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से उसका मुकाबला होगा।