Move to Jagran APP

'बुरा समय हमें...', ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड की हार के बाद दिया ज्ञान, बताया कैसे करेंगे वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। ये पहली बार है जब किसी टीम ने भारत को उसके घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। हार के बाद टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 04 Nov 2024 08:51 AM (IST)
Hero Image
ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड से हारने के बाद दिया ज्ञान
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए भारत को भारत की जमीन पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। ये पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया को अपने घर में तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। भारत के लिए ये हार पचाने वाली नहीं है। टीम की जमकर आलोचना हो रही है। टीम के खिलाड़ी भी काफी मायूस हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इससे दुखी हैं और बेहद दर्द में हैं। पंत ने सरेआम आपना दर्द जाहिर किया है लेकिन साथ ही बताया है कि इससे आगे निकालना बहुत जरूरी है।

न्यूजीलैंड ने मुंबई में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारत को 25 रनों से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की। भारत को जीतने के लिए 147 रनों की जरूरत थी लेकिन टीम इंडिया मैच के तीसरे दिन रविवार को दूसरे सेशन में 121 रनों पर ही ढेर हो गई। पंत जब तक मैदान पर थे तब तक टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें जिंदा थीं, थर्ड अंपायर के विवादित फैसले ने पंत को पवेलियन भेज दिया।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगे 'दाग पर दाग', न्यूजीलैंड ने रिकॉर्ड बुक को हिलाया, जानिए डिटेल्स

पंत ने दिया ज्ञान

पंत इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मुंबई टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक जमाए। पहली पारी में पंत ने 60 और दूसरी पारी में 64 रन बनाए। मैच के बाद पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है और बताया है कि जीवन में बुरा दौर आता है ताकि वो हमें अच्छे समय के लिए तैयार कर सके। पंत ने लिखा, "जीवन सीजनों की एक सीरीज है। जब आप हताश हो तो याद रखिए जीवन में तरक्की अलग-अलग समय चक्रों में होती है। बुरे समय को अपनाए, ऐसा जानते हुए कि ये आपको अच्छे समय के लिए तैयार कर रहा है।"

सचिन के पोस्ट से हुए खुश

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी भारत की हार से निराश हैं और उन्होंने टीम पर सवाल खड़े किए हैं। लेकिन अपनी पोस्ट में सचिन ने पंत और शुभमन गिल की तारीफ की है। पंत ने अपनी स्टोरी में सचिन का पोस्ट भी लगाया है। सचिन ने लिखा है, "घर में 3-0 से हारने की बात को पचा पाना काफी मुश्किल है। इससे हमें आत्मचिंतन की जरूरत है। क्या ये तैयारियों की कमी के कारण हुआ? क्या ये गलत शॉट सेलेक्शन के कारण हुआ? क्या ये मैच प्रैक्टिस की कमी के कारण हुआ?"

सचिन ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, "शुभमन गिल ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया। ऋषभ पंत दोनों पारियों में शानदार थे। उनके फुटवर्क ने मुश्किल विकेट को आसान साबित किया। उनकी बल्लेबाजी बेहतरीन थी।"

यह भी पढ़ें- BGT 2024: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं, खुद कर दिया खुलासा, जानिए क्या कहा