Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND W vs AUS W Pitch Report: गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद, देखें क्या कहते हैं आंकड़े

IND W vs AUS W Pitch Report सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगी। बता करें न्यूलैंड्स की पिच तो यह गेंदबाजी के अनुकूल है। अभी तक खेले गए मैचों के अनुसार पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली है।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 23 Feb 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
केप टाउन की पिच। cape town pitch फाइल फोटो

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND W vs AUS W Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के बीच महिला टी20 विश्व कप (ICC Women T20 WC 2023) का पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी को खेला जाएगा। मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला है, जबकि ऑस्ट्रेलिया लागातर तीसरा खिताब जीतने के लिए पूरा प्रयास करेगी।

बता दें कि इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगी। बता करें न्यूलैंड्स की पिच तो यह गेंदबाजी के अनुकूल है। अभी तक खेले गए मैचों के अनुसार पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली है। पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिल सकता है। इस पिच पर खेले गए मुकाबले कम स्कोर के रहे हैं। बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है। खासकर दूसरी पारी में जब पिच टूट जाती है।

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम रही हावी

यहां 29 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम केवल 9 बार जीतने में कामयाब हुई जबकि लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम ने 18 मैच जीते। इससे कहा जा सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। भारत यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के साथ ही पिछली बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेना चाहेगा।

टी20 विश्व कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

ऑस्ट्रेलिया टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम

यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: फाइनल खेलने के लिए पार करनी होगी कंगारुओं की चुनौती, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है भारत

यह भी पढ़ें- Women T20 WC Semifinal: भारत और फाइनल के बीच ऑस्ट्रेलिया की दीवार, बेहतर रणनीति से महिला टीम कर सकती है कमाल