Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND W vs ENG W ODI Live Streaming: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी हरमन की टीम, कब और कहां देखें मुकाबला

IND W vs ENG W ODI Live Streaming 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे भारतीय महिला टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 12:38 PM (IST)
Hero Image
IND W vs ENG W ODI Live Streaming: हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है। टीम फिलहाल पहला वनडे जीतकर 1-0 से आगे है। पहले वनडे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से आसानी से हरा दिया था। 228 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और 34 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत दिला दी थी।

बल्लेबाजी की बात करें तो स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 91 रन जबकि यास्तिका भाटिया ने 50 रन की पारी खेली थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात करें तो उन्होंने 74 रनों की नाबाद पारी खेली थी। गेंदबाजी में भी टीम ने मिला-जुला प्रदर्शन किया था। 5 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए थे जबकि दीप्ति शर्मा ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया था। टीम अगर इस प्रदर्शन को दूसरे मैच में भी जारी रखती है तो सीरीज जीत सकती है। यदि आप भी इस रोमांचक मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।

कब होगा इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा वनडे मैच?

इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा वनडे मैच 21 सितंबर, बुधवार को होगा।

कहां होगा इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा वनडे मैच?

इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा वनडे मैच सेंट लॉरेंस ग्राउंड कैंटरबरी के मैदान पर होगा।

कितने बजे शुरू होगा इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा वनडे मैच?

इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा वनडे मैच शाम 5.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा इंग्लैंड और भारत के बीच इस दूसरा वनडे मैच का टॉस?

इंग्लैंड और भारत के बीच इस दूसरे वनडे मैच का टॉस शाम 5 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा वनडे मैच?

इंग्लैंड और भारत के बीच यह दूसरा वनडे मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी अन्य अपडेट आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पा सकते हैं।