Move to Jagran APP

IND W vs NEP W Playing 11: टेबल टॉपर भारतीय टीम का सामना नेपाल से, कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्‍लेइंग 11

एशिया कप 2024 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय टीम की टक्‍कर नेपाल टीम से होगी। हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी इसके बाद यूएई को 78 रन से रौंदा। अब नेपाल को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करना चाहेगी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 23 Jul 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
हरमनप्रीत कौर की नजर तीसरी जीत पर। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2024 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टक्‍कर नेपाल टीम से होगी। यह मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है।

भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी, इसके बाद यूएई को 78 रन से रौंदा। अब नेपाल को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करना चाहेगी। दूसरी ओर नेपाल के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अपने पहले मैच में यूएई को 6 विकेट से हराया था। हालांकि, दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान से नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

टेबल टॉपर है भारतीय टीम

भारतीय महिला टीम और नेपाल टीम ग्रुप ए में हैं। 2 जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। हरमनप्रीत एंड कंपनी के 4 अंक हैं और नेट रन रेट +3.298 है। दूसरी और 1 जीत और 1 हार के साथ नेपाल अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। टीम के 2 अंक हैं और नेट रन रेट -0.819 है। इस ग्रुप में पाकिस्‍तान और यूएई टीम भी है। नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम की प्‍लेइंग 11 में शायद ही कोई बदलाव हो। हरमनप्रीत कौर विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगी।

ये भी पढ़ें: IND W vs UAE W:ऋचा घोष और हरमनप्रीत के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर, यूएई को 78 रनों से हरा सेमीफाइनल में रखा कदम 

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

भारतीय महिला क्रिकेट टीम: ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्‍मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, डी हेमलता, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव, तनुजा कंवर।

नेपाल महिला क्रिकेट टीम: काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), बिंदू रावल, समझ खड़का, रोमा थापा, पूजा महतो, रूबीना छेत्री, इंदु बर्मा (कप्‍तान), कबिता जोशी, सीता राणा मगर, कृतिका मरासिनी, कबिता कुंवर।

ये भी पढ़ें: IND W vs NEP W: एशिया कप में भारतीय महिला टीम का आखिरी ग्रुप मैच, जानिए कब, कहां, कैसे ले सकते हैं फ्री में लुत्फ