Move to Jagran APP

IND W vs NZ W: सीरीज जीतने पर होगी भारतीय टीम की नजर, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे निर्णायक मुकाबला

IND W vs NZ W 3rd ODI Live Streaming न्‍यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 59 रन से जीता। दूसरे वनडे में न्‍यूजीलैंड टीम ने भारत को 76 रन से हराया। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे निर्णायक होने वाला है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 28 Oct 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
सीरीज जीतने पर होगी हरमनप्रीत कौर की नजर। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान भारतीय टीम ने 59 रन से अपने नाम किया।

दूसरे वनडे में न्‍यूजीलैंड टीम ने वापसी करते हुए इसे 76 रन से जीत लिया। ऐसे में सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे निर्णायक होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि फैंस इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे कब खेला जाएगा?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मंगलवार, 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस आधा घंटे पहले 1 बजे शुरू होगा। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच फ्री में कैंसे देख सकते हैं?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। मुकाबले की लाइव स्‍ट्र‍ीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में उपलब्‍ध होगी। इसके अलावा मैच से जुड़ी हर खबर आपको दैनिक जागरण पर भी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: Radha Yadav Catch: चीते की रफ्तार से कई मीटर भागीं, फिर लगाई अविश्वसनीय डाइव, वायरल हो रहा राधा यादव का कैच

भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया, उमा छेत्री, सयाली सतगरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल।

न्यूजीलैंड महिला टीम

सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, एडेन कार्सन, लॉरेन डाउन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, पॉली इंगलिस, फ्रैन जोनास, जेस केर, अमेलिया केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे और ली ताहुहू।

ये भी पढ़ें: IND W vs NZ W: राधा यादव की मेहनत गई बेकार, दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 76 रन से हराया