IND W vs PAK W: भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर होगा कांटे का मुकाबला, टी20 वर्ल्ड कप के पिछले मैच दे रहे गवाही
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के 7वें मुकाबले में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 7 बार टक्कर हुई है। इस दौरान भारतीय टीम ने 5 मैच अपने नाम किए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 7वें मुकाबले में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।
इसी मैदान पर भारतीय विमंस टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 58 रन से हराया। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी करने पर होगी। दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
एक ही ग्रुप में दोनों टीमें
- ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका।
- ग्रुप बी: बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड।
कांटे की टक्कर देखने को मिली
विमंस टी20 वर्ल्ड में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच अब तक 7 बार टक्कर हुई है। इस दौरान टीम इंडिया ने 5 मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने 2 मुकाबलों में भारतीय बेटियों को हराया है। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, पाकिस्तानी महिलाओं ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत को हराया था।विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2009
विमंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2009 में हुई थी। पहले सीजन छठे मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 75 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया था। भारत की प्रियंका रॉय ने 5 विकेट चटकाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2010
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2010 के 7वें मैच में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था। भारत के बेटियों ने यह मैच 9 विकेट से अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 104 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था। पूनम राऊत ने नाबाद 54 रन की पारी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2012
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2012 के 11वें मैच में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 1 रन से हराया था। पहले बल्लेबाज करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना सकी थी।
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2014
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारत और पाकिस्तान टीम एक बार फिर टकराई थी। भारतीय महिलाओं ने इस मुकाबले पर 6 रन से कब्जा जमाया था। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाए थे और 106 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान महिला टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 100 रन ही बन सकी थी।विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2016
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2016 के 7वें मैच में भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ था। भारतीय महिलाओं ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 96 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे। बारिश के कारण मुकाबला रोका गया था। अंत में डीएलएस मैथड से पाकिस्तान को 2 रन से विजयी घोषित कर दिया गया था।विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2018
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2018 के 5वें मैच में भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था। मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 19 ओवर में 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था। मिताली राज ने इस मैच में 56 रन बनाए थे। ये भी पढ़ें: IND w vs NZ W: सेमीफाइनल से पहले ही बाहर न हो जाए टीम इंडिया, न्यूजीलैंड से हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप में बने रहने पर मंडराया संकटविमंस टी20 वर्ल्ड कप 2023
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में भारतीय महिलाओं का सामना पाकिस्तान से हुआ। भारतीय महिलाओं ने इस मैच को 7 विकेट से जीता था। मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने 149 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 6 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया था। जेमिमा रोड्रिग्स ने इस मैच में नाबाद 53 रन बनाए थे।विमंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2009: भारतीय टीम 5 विकेट से जीती
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2010: भारतीय टीम 9 विकेट से जीती
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2012: पाकिस्तान टीम 1 रन से जीती
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2014: भारतीय टीम 6 रन से जीती
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2016: पाकिस्तान टीम 2 रन से जीती
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2018: भारतीय टीम 7 विकेट से जीती
- विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2023: भारतीय टीम 7 विकेट से जीती