T20 WC IND W vs PAK W LIVE Score: टी20 विश्व कप में भारत की पहली जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा
IND W vs PAK W LIVE Score: भारत ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीता है और इस मैच में वो अपना जीता का खाता खोलना चाहेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर जीत का खाता खोल लिया है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 106 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल किया। भारतीय टीम को इससे पहले अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
INDW vs PAKW Live: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर टी20 विश्व कप 2024 में अपनी पहली जीत हासिल की। भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।
INDW vs PAKW Live: भारत का गिरा चौथा विकेट
पारी के 16वें ओवर में फतिमा ने ऋचा घोष को मुनीबा के हाथों कैच आउट कराया। 16 ओवर तक भारतीय टीम ने 84/4 रन बनाए।
IND W vs PAK W LIVE Score: भारत को लगा दूसरा झटका
भारतीय टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। शेफाली वर्मा 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गई हैं। सोहेल ने शेफाली को आउट किया। आलिया रियाज ने कैच लपका।
INDW vs PAKW Live: भारतीय महिला टीम का गिरा पहला विकेट
18 रन के स्कोर पर भारतीय महिला टीम को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा। मंधाना 7 रन बनाकर आउट हुईं। पांच ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 22/1 रन रहा।
T20 WC INDW vs PAKW Live: भारतीय टीम की बैटिंग शुरू
भारतीय महिला टीम की बैटिंग शुरू हो गई है। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 4/0 रहा। शेफाली-स्मृति की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं।
INDW vs PAKW Live: पाकिस्तान की टीम ने बनाए 105 रन
पाकिस्तान महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए। अरुंधति रेड्डी ने भारत की तरफ से तीन विकेट लिए, जबकि श्रेयंका पाटिल को दो सफलता मिली।
PAKW vs INDW Live: 99 रन पर पाकिस्तान को लगा 8वां झटका
99 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का 8वां विकेट गिरा। निदा डार अरुंधति का शिकार बनीं।
INDW vs PAKW Live Score: पाकिस्तान का गिरा सातवां विकेट
श्रेयंका पाटिल ने पारी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तुबा हसन को चलता किया। शेफाली ने उनका कैच लपका। इस दौरान वह अपना खाता तक नहीं खोल पाईं। 17 ओवर के बाद पाकिस्तान टीम का स्कोर 79/7 रन रहा।
INDW vs PAKW Live Score: पाकिस्तान को लगा छठा विकेट
70 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को छठा झटका लगा। आशा ने फतिमा को ऋचा के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह 13 रन बनाकर आउट हुईं। 14 ओवर के बाद पाकिस्तान महिला टीम का स्कोर 70/6 रन रहा।
INDW vs PAK W LIVE: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन
52 रन के स्कोर पर पाकिस्तान महिला टीम को पांचवां झटका लगा। पारी के 13वें ओवर की पहली ओवर में आलिया रियाज LBW आउट हुईं।
IND W vs PAK W Live: मुनीबा हुईं स्टंप आउट
पाकिस्तान को चौथा झटका मुनीबा अली के रूप में लगा। मुनीबा को श्रेयंका पाटिल ने ऋचा के हाथों स्टंप आउट कराया। वह महज 17 रन ही बना सकी। इससे पहले उन्होंने जीवनदान भी मिला था। जहां आशा से उनका आसान-सा कैच ड्रॉप हो गया था। हाथ में कैच लेने के बावजूद आशा के हाथ से गेंद छूट गई थी, लेकिन इस जीवनदान का फायदा मुनीबा नहीं उठा सकी।
IND W vs PAK W Live Score: 7 ओवर के खेल तक पाकिस्तान के गिरे 3 विकेट
पारी के 7 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम का स्कोर 34/3 रहा। ओमाइमा अरुंधति का शिकार बनी। उनका कैच शेफाली ने लपका।
IND W vs PAK W Live Score: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका
25 रन के स्कोर पर पाकिस्तान महिला टीम को दूसरा झटका सिदरा अमीन के रूप में लगा। दीप्ति शर्मा ने पारी के 5वें ओवर में सिदरा को अपना शिकार बनाया। इस दौरान सिदरा 8 रन ही बना सकी। पांच ओवर के बाद पाकिस्तान टीम का स्कोर 25/2 रहा।
IND W vs PAK W Live: 3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 12/1
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का स्कोर तीन ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 12 रन रहा। मुनीबा (11) और सिदरा (3) रन पर बल्लेबाजी कर रही हैं। वहीं, भरतीय महिला टीम के गेंदबाजों की नजरें जल्द से जल्द विकेट लेने पर है।
IND W vs PAK W Live: पाकिस्तान की खराब शुरुआत
पहले ओवर में ही रेणुका सिंह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा को रेणुका ने बोल्ड किया। इस दौरान वह 4 गेंद खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल सकी। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान महिला टीम का स्कोर 1/1 रहा।
IND W vs PAK W LIVE Score: पाकिस्तान की प्लेइंग-11
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदार अमीन, नीदा दार, आलिया रियाज, ओमाइमा सोहेल, तूबा हसन, नास्रा संधू, अरूब शाह, सादिया इकबाल
IND W vs PAK W LIVE Score: भारत की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर
IND W vs PAK W LIVE Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना शेख इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में एक-एक बदलाव किया है। पूजा वस्त्राकर की जगह सजना सजीवन को जगह मिली है।
IND W vs PAK W LIVE Score: शेफाली से बड़ी पारी की जरूर
शेफाली वर्मा पहले मैच में फेल रही थीं। दूसरे मैच में इस तूफानी बल्लेबाज से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अगर शेफाली का बल्ला चल गया तो पाकिस्तानी गेंदबाजों का शामत आना तय है।
IND W vs PAK W LIVE Score: टीम इडिया में हो सकता है बदलाव
इस मैच में हरमनप्रीत कौर प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती हैं। यास्तिका भाटिया और राधा यादव को इस मैच में मौका मिल सकता है।
IND W vs PAK W LIVE Score: क्या है सेमीफाइनल का समीकरण
इस मैच में भारत का सेमीफाइनल का समीकरण टिका हुआ है। अगर भारत ये मैच जीतता है तो फिर उसके सेमीफाइनल में जाने की संभावना बढ़ जाएगी। अगर नहीं जीतता है तो फिर उसे अपने अगले दो मैच हर हाल में जीतने होंगे और साथ ही दूसरी टीमों के भरोसे रहना होगा। भारत को अपने अगले दौ मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने उसके लिए काफी मुश्किल होगा।
IND W vs PAK W LIVE Score: हरमनप्रीत को करना होगा कमाल
भारतीय टीम को अगर इस मैच में जीत चाहिए तो फिर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को कमाल करना होगा। उनको अपना बल्ला चलाना होगा। पहले मैच में वह पूरी तरह से फेल रही थीं।
IND W vs PAK W LIVE Score: क्या कहते हैं वर्ल्ड कप के आंकड़े
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें टी20 वर्ल्ड कप-2024 में कुल आठ बार आमने-सामने हुई हैं जिसमे से आठ बार टीम इंडिया को जीत मिली तो वहीं एक बार पाकिस्तान को।
IND W vs PAK W LIVE Score: हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें टी20 में कुल 15 बार आमने-सामने हुई हैं जिसमें से 12 बार भारत को जीत मिली तो वहीं तीन मैचों में पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा है।
IND W vs PAK W LIVE Score: पाकिस्तान की नजरें दूसरी जीत पर
पाकिस्तान का भी ये दूसरा मैच है, लेकिन उसे अपने पहले मैच में जीत मिल चुकी है। उसने श्रीलंका को मात दी थी। अब उसकी नजरें पाकिस्तान को मात दे सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति को मजबूत करने पर हैं।
ND W vs PAK W LIVE Score: भारत को जी की जरूरत
भारतीय टीम को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसके लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी हो गया है। टीम इंडिया इस मैच को जीत अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रख सकती है, लेकिन हार उसके सेमीफाइनल के रास्ते को कांटों भरा बना सकती है।
IND W vs PAK W LIVE Score: महामुकाबले के लिए तैयार टीमें
भारत और पाकिस्तान की टीमें आज महिला टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में टकराने जा रही हैं। इस महामुकाबले पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें हैं। दोनों ही टीमें किसी भी सूरत में इस मैच को गंवाना नहीं चाहेंगी। ऐसे में मैच को रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।