Move to Jagran APP

IND W vs PAK W: क्या भारत-पाक हाई वोल्टेज मुकाबले में बारिश डालेगी बाधा? जानें पिच और मौसम का मिजाज

IND W vs PAK W भारतीय महिला टीम आज यानी 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरेंगी। केपटाउन में खेले जाने वाले मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहेंगी।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiPublished: Sun, 12 Feb 2023 12:12 PM (IST)Updated: Sun, 12 Feb 2023 12:12 PM (IST)
IND W vs PAK W T20 WC 2023 Pitch and Weather Report

IND W vs PAK W T20 WC 2023 Pitch and Weather Report: भारतीय महिला टीम आज यानी 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरेंगी। बता दें कि केपटाउन में खेले जाने वाले मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहेंगी।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह सातवीं भिड़त होगी। इस मैच में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) चोट के चलते नहीं खेल रही है। ऐसे में केपटाउन में खेले जाने वाले मैच से पहले जानते है पिच और मौसम के बारे में विस्तार से।

IND W vs PAK W: केपटाउन की पिच किसके लिए होगी फायदेमंद?

बता दें कि भारत-पाक (IND W vs PAK W) के बीच खेले जाने वाला महामुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। अगर बात करें केपटाउन पिच की तो बता दें कि यह पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल पिच है। इस पर खासतौर से तेज गेंदबाज कारगर साबित होते हुए नजर आए है। यह पिच तेज गेंदबाजों को कुछ उछाल और स्विंग प्रदान करती है। यहां मध्य ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिलता है।

IND W vs PAK W: जानें आज कैसा रहेगा केपटाउन का मौसम?

अगर बात करें भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले की तो बता दें कि केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड का मौसम 17 डिग्री से 24 डिग्री तक रहेगा। बता दें कि बारिश की संभावाना 12 प्रतिशत की है, लेकिन हवा 24 किमी प्रति घंटे के अनुसार चलती रहेगी।

यह भी पढ़े:

IND W vs PAK W: T20 WC 2023 में भारत-पाक का महामुकाबला आज, इस मजबूत प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

यह भी पढ़े:

IND vs AUS: 'मैंने जो कुछ सीखा कोहली से ही', Rohit Sharma ने कोहली को दिया पहले टेस्ट में मिली जीत का श्रेय


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.