IND W vs SA W: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला बैटर्स ने पलट दिया वनडे क्रिकेट का इतिहास, 50 ओवर के फॉर्मेट में पहली बार हुआ ये कारनामा
IND W vs SA W टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 113.33 की स्ट्राइक रेट से 120 गेंदों पर 136 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 117.05 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 88 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को 4 रन से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। मुकाबले में भारत की ओर से स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों ही प्लेयर ने शानदार शतक ठोका। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और मैरिजेन कप्प ने सेंचुरी लगाई। महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक महिला वनडे मैच में 2 शतक लगे हों।
हरमनप्रीत की तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 113.33 की स्ट्राइक रेट से 120 गेंदों पर 136 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 117.05 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 88 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी खेली। इस दौरान हरमनप्रीत के बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के निकले।
ये भी पढ़ें: AFG vs IND: Virat Kohli सुपर-8 में करेंगे धमाका, अफगानिस्तान के गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने की तरह हैं 'किंग', आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश
लौरा वोल्वार्ड्ट ने ठोका शतक
326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट और मैरिजेन कप्प ने अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, लेकिन वह जीत नहीं दिला सकीं। कप्तान लौरा ने 100 की स्ट्राइक रेट से 135 गेंदों पर 135 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौकों के साथ ही 3 छक्के भी लगाए। वहीं कप्प ने 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 94 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 121.28 की रही।