IND W vs SA W Live Streaming: भारतीय टीम अब टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को चटाना चाहेगी धूल, जानें फ्री में कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
IND W vs SA W Live Streaming वनडे सीरीज फतेह करने के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक मात्र टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम से टकराएगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम की कोशिश टेस्ट सीरीज में भी मेहमान टीम को धूल चटाने की होगी। टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 28 जून से होगी और यह 1 जुलाई तक खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच सभी फॉर्मेट में सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने के अबा अब भारतीय महिलाओं की नजर एक मात्र टेस्ट मैच पर है। इस टेस्ट के बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच कब से खेला जाएगा?भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच 28 जून से 1 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह 9:30 बजे होगी।भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं?भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच के ब्रॉडकास्ट राइट स्पोर्ट्स 18 के पास हैं। ऐसे में स्पोर्ट्स 18 के चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। अगर आप मोबाइल पर इस मैच को देखना चाहते हैं तो तो मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Jio सिनेमा एप पर उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें: South Africa Into the Finals: 32 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण अफ्रीका ने मिटाया दाग, 7 बार अधूरा रह चुका है ख्वाब