Move to Jagran APP

IND W vs SA W Live Streaming: भारतीय टीम अब टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका को चटाना चाहेगी धूल, जानें फ्री में कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND W vs SA W Live Streaming वनडे सीरीज फतेह करने के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक मात्र टेस्‍ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम से टकराएगी। हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम की कोशिश टेस्‍ट सीरीज में भी मेहमान टीम को धूल चटाने की होगी। टेस्‍ट मुकाबले की शुरुआत 28 जून से होगी और यह 1 जुलाई तक खेला जाएगा।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Published: Thu, 27 Jun 2024 05:25 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2024 05:25 PM (IST)
शुक्रवार से होगी टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत। इमेज- बीसीसीआई

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच सभी फॉर्मेट में सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को क्‍लीन स्‍वीप करने के अबा अब भारतीय महिलाओं की नजर एक मात्र टेस्‍ट मैच पर है। इस टेस्‍ट के बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच होने वाले एक मात्र टेस्‍ट मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्‍ट मैच कब से खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्‍ट मैच 28 जून से 1 जुलाई के बीच खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्‍ट मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्‍ट मैच चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्‍ट मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्‍ट मैच की शुरुआत सुबह 9:30 बजे होगी।

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्‍ट मैच का लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं?

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टेस्‍ट मैच के ब्रॉडकास्‍ट राइट स्पोर्ट्स 18 के पास हैं। ऐसे में स्पोर्ट्स 18 के चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। अगर आप मोबाइल पर इस मैच को देखना चाहते हैं तो तो मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Jio सिनेमा एप पर उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें: South Africa Into the Finals: 32 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण अफ्रीका ने मिटाया दाग, 7 बार अधूरा रह चुका है ख्‍वाब 

दोनों टीमों का स्‍क्वॉड इस प्रकार है

भारतीय महिला टेस्ट टीम: स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रिया पुनिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर सिंह।

दक्षिण अफ्रीका महिला टेस्ट टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, सिनालो जाफ्टा, मारिजैन कैप, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज-मारी मार्ज, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुकुने, नोंदुमिसो शांगासे, डेल्मी टकर।

ये भी पढ़ें: SA vs AFG: हार के बाद फूटा अफगानिस्‍तान के कोच जोनाथन ट्रॉट का गुस्‍सा, जानें किन चीजों को ठहराया जिम्‍मेदार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.