IND W vs SL W Final Live Streaming: भारत की नजर सातवीं बार एशियन चैंपियन बनने पर, कब और कहां देखें मुकाबला
IND W vs SL W Final Live Streaming वुमेन एशिया कप का कारवां अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। शनिवार को एशियन चैंपियन बनने के लिए भारत और श्रीलंका की टीम भिड़ेगी। भारत जहां थाईलैंड को हराकर यहां पहुंचा है तो श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 09:24 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। वुमेन एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीम भिड़ने के लिए तैयार है। भारत ने जहां सेमीफाइनल में थाईलैंड की टीम को आसानी से 74 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं श्रीलंका की टीम, पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल मुकाबले में उसने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में 1 रन से जीत दर्ज की थी।
शनिवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया पास एकबार फिर से एशियन चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। बल्लेबाजी में जहां शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिगेज लगातार कमाल कर रही हैं तो वहीं गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
टीम इंडिया यदि अपने प्रदर्शन को जारी रख पाती है तो उसे 7वीं बार यह खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। लीग स्टेज की बात करें तो भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत से श्रीलंका टीम के हौसले बुलंद हैं और टीम उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।
इस मैच से पहले भारतीय कप्तान ने कहा कि हर मैच में हमारे लिए अलग-अलग मैच विनर सामने आ रहे हैं जो टीम के लिए काफी अच्छा है। हमने यहां आने के बाद यही बात की थी कि हम किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहेंगे।
यदि आप भी भारत और श्रीलंका के बीच इस एशिया कप फाइनल का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।
कब होगा भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच?भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच 15 अक्टूबर, शनिवार को होगा। कहां होगा भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच?भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।कितने बजे शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच?भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा।कितने बजे होगा भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इस फाइनल मैच का टॉस?भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इस फाइनल मैच का टॉस दोपहर 12.30 बजे होगा। कहां देख सकते हैं भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का यह फाइनल मैच?भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इस फाइनल मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी अपडेट के लिए आप दैनिक जागरण वेबसाइट को पढ़ सकते हैं।यह भी पढ़ें-SMAT 2022: अर्जुन तेंदुलकर ने की घातक गेंदबाजी, बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा समेत 4 विकेट चटकाएENG VS AUS T20: बारिश की वजह से रद हुआ तीसरा टी20 मैच, जोस बटलर ने खेली नाबाद 65 रन की पारीA view we wouldn't want to miss! 😍
The Indian 🇮🇳 and Sri Lankan 🇱🇰 captains pose with the trophy in the picturesque city of Sylhet, before facing each other tomorrow.#INDvSRL #WomensAsiaCup2022 #AsianCricketCouncil #ACC pic.twitter.com/5NVURH5QU3
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 14, 2022