IND-W vs AUS-W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 T20I मैच का शेड्यूल, 9 दिसंबर से शुरू होगा मुकाबला
IND-W vs AUS-W भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप के बाद पहली बार टी20 क्रिकेट में उतरेगी। भारतीय महिला टीम के यह साल अच्छा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Thu, 08 Dec 2022 04:22 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की T20I सीरीज का आगाज करेगी। एशिया कप में जीत दर्ज करने के बाद यह टीम के लिए पहला मौका होगा जब वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड जीतने के बाद टी20 खेलने के लिए पहली बार किसी देश के दौरे पर है।
दोनों टीम नए कोच के नेतृत्व में उतरेगी
दोनों टीम पहली बार नए कोच के साथ इस सीरीज में उतरेगी। एक तरफ जहां टीम इंडिया में बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानिटकर को दी गई है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी अब तक बतौर अंतरिम कोच की जिम्मेदारी संभाल रही शेली निट्स्के अब टीम की फुल टाईम कोच बन गई हैं।
5 T20I मैच का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 T20I मैच की सीरीज 9 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। सीरीज के पहले दो मैच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी मुंबई में जबकि आखिरी तीन मुकाबले ब्रबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।पहला T20I मैच, 9 दिसंबर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमीदूसरा T20I मैच, 11 दिसंबर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी
तीसरा T20I मैच, 14 दिसंबर ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबईचौथा T20I मैच, 17 दिसंबर ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबईपाचवां T20I मैच, 20 दिसंबर ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबईये सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे।
कहां देखें यह सीरीज?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की इस टी20 सीरीज का आनंद आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।भारतीय टीम स्क्वॉडहरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रॉड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजली सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, रिचा घोष और हरलीन देओल।ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉडएलिसा हेली (कप्तान), ताहिला मैग्राथ, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रीस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबे लीचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पेरी, मेगन स्कट और एनाबेल सदरलैंड।INDIA 🇮🇳 vs AUSTRALIA 🇦🇺
Both captains pose with the T20I Trophy 🏆 ahead of the series opener in Mumbai 🏟️#TeamIndia | #INDvAUS | @ImHarmanpreet | @ahealy77 | @mastercardindia pic.twitter.com/X12o3poypK
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 8, 2022