Move to Jagran APP

IND-A vs ENG Lions Live Streaming: कब और कहां देख सकते हैं तीसरा टेस्ट मैच, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

IND-A vs ENG Lions 3rd Test Live Streaming तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच से पहले भारत ए ने रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया है। वह इस टेस्ट मैच में भारत-ए की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। दूसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान ने शतक जड़ा था।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 31 Jan 2024 07:59 PM (IST)
Hero Image
भारत-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच एक फरवरी से खेला जाएगा मुकाबला। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनाधिकारिक तीसरा टेस्ट मैच 1 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच में ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में 16 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और यश दयाल ने दमदार गेंदबाजी की थी।

तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच से पहले भारत ए ने रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया है। वह इस टेस्ट मैच में भारत-ए की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। दूसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान ने शतक जड़ा था।

भारत-ए बनाम इंग्लैंड लायंस तीसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

भारत-ए बनाम इंग्लैंड लायंस, तीसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच गुरुवार, 1 फरवरी से शुरू होगा।

भारत-ए बनाम इंग्लैंड लायंस का तीसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच कहाँ खेला जाएगा?

भारत-ए बनाम इंग्लैंड लायंस, तीसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत-ए बनाम इंग्लैंड लायंस, तीसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत-ए बनाम इंग्लैंड लायंस, तीसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे शुरू होगा।

भारत-ए बनाम इंग्लैंड लायंस के तीसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?

भारत-ए बनाम इंग्लैंड लायंस, तीसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में कोई पुष्टि नहीं है। फैंस बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव अपडेट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की बड़ी जीत, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत-ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), बी साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकता है इंग्लैंड का यह घातक स्पिनर