IND-PAK फिर खेलेंगे द्विपक्षीय सीरीज? जयशंकर और इशाक डार के बीच क्रिकेट पर क्या हुई बात?
पीएम शहबाज शरीफ की ओर से आयोजित रात्रिभोज के दौरान एस जयशंकर और इशाक डार के बीच थोड़ी गुफ्तगू हुई। डिनर के दौरान करीब 5 से 7 मिनट हुई बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच फिर से बायलेटरल क्रिकेट सीरीज की शुरुआत करने पर बातचीत हुई। इस बातचीत में पाकिस्तान के गृह मंत्री सैयद मोहसिन रजा नकवी भी शामिल थे। वो फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। India Vs Pakistan Cricket। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S jaishankar in Pakistan) ने बुधवार को पाकिस्तान में SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। वहीं, एस जयशंकर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से बातचीत की।
पीएम शहबाज शरीफ की ओर से आयोजित रात्रिभोज के दौरान जयशंकर और इशाक डार के बीच थोड़ी गुफ्तगू हुई। डिनर के दौरान करीब 5 से 7 मिनट हुई बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच फिर से बायलेटरल क्रिकेट सीरीज की शुरुआत करने पर बातचीत हुई।
बातचीत में पीसीबी के अध्यक्ष भी थे शामिल
इस बातचीत में पाकिस्तान के गृह मंत्री सैयद मोहसिन रजा नकवी भी शामिल थे। वो फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। जियो न्यूज के अनुसार, भारत ने क्रिकेट की बहाली पर चर्चा शुरू करने पर सहमति जताई है। हालांकि, इस बात पर बीसीसीआई या फिर पीसीबी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि अगले साल फरवरी महीने में पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? यह एक बड़ा सवाल है।
.Breaking : #Pakistan #India agreed to first talk on #cricket resumption . Details will be finalised later . For more details of my news keep watching @geonews_urdu and #TalkShock on YouTube. pic.twitter.com/jn6Vbm0UdM
— Azaz Syed (@AzazSyed) October 16, 2024
साल 2012-13 के बाद नहीं हुई कोई बायलेटरल सीरीज
बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार बायलेटरल (द्विपक्षीय सीरीज) 2012-13 में खेली थी। उसके बाद दोनों देशों ने केवल आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेला है।